खत्म होगा यूपी और एमपी का सीमा विवाद! बुंदेलखंड में बनेगा मित्र वन, लगाए जाएंगे 1600 पौधे

शाश्वत सिंह/झांसी : झांसी समेत बुंदेलखंड का अधिकतर हिस्सा मध्य प्रदेश की सीमा के पास स्थित है. झांसी मंडल का बॉर्डर मध्य प्रदेश से लगा हुआ है. सीमा पर स्थित वन को लेकर दोनों राज्यों में विवाद की स्थिति बनी रहती है. ऐसे विवाद को खत्म करने के लिए उत्तर प्रदेश वन विभाग की ओर से नई पहल की गई है. इस पहल के तहत यूपी और एमपी के बॉर्डर पर 2हेक्टेयर क्षेत्रफल में “मित्र वन” स्थापित करने की योजना बनाई गई है.

इस योजना के तहत मित्र वन में उत्तर प्रदेश की प्रजातियों के पौधों के साथ ही मध्य प्रदेश की प्रजातियों के पौधे रोपे जाएंगे. मित्र वन स्थापित होने से दोनों ही राज्यों की सीमा का विवाद भी खत्म होगा. धरती को हरा भरा बनाने के साथ ही लोगों को शुद्ध और स्वच्छ वातावरण मुहैया कराने के लिए वन विभाग द्वारा नगर वन, शक्ति वन के साथ ही नंदन वन को विकसित किया है. इसके साथ ही अब उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बॉर्डर पर मित्र वन को स्थापित करने की योजना तैयार की गई है.

एमपी के अधिकारियों से होगी चर्चा
झांसी के डीएफओ संजय कुमार मल्ल ने बताया कि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बॉर्डर पर दो हेक्टेयर क्षेत्रफल में मित्र वन स्थापित किया जाएगा. मित्र वन में उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की प्रजातियों के पौधे रोपे जाएंगे. वहीं बार्डर पर होने के कारण उत्तर प्रदेश वन विभाग के अधिकारियों के साथ ही मध्य प्रदेश के वन अधिकारियों की राय भी ली जाएगी. विभाग द्वारा शुरूआत में 1600 पौधे रोपने का लक्ष्य तय किया गया है. जिसमें दोनों ही राज्यों द्वारा 800-800 सौ पौधे लगाए जाएंगे.

Tags: Jhansi news, Local18, Uttar Pradesh News Hindi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *