खत्म होगा ट्रॉफी का इंतजार, गुजरात टाइटंस का ये फॉर्मूला RCB को बनाएगा चैंपियन

नई दिल्ली:

RCB : साल 2008 से इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा ले रही फ्रेंचाइजियों में शुमार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अब तक एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है. मगर, फिर भी इस टीम की फैनफॉलोइंग जबरदस्त है. मगर, इस बार इतिहास बदल सकता है और आईपीएल 2024 में RCB खिताबी जीत दर्ज कर सकती है. असल में, बोल्ड आर्मी ने दुबई में आयोजित हुए मिनी ऑक्शन में कुछ ऐसे प्लेयर्स खरीदे हैं, जो उन्हें ट्रॉफी जिताने की ताकत रखते हैं और उनका कनेक्शन सीधे गुजरात टाइटंस से है. 

RCB ने ऑक्शन से खरीदे 6 खिलाड़ी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने IPL 2024 ऑक्शन में कुल 6 खिलाड़ियों को खरीदा. इसमें अल्जारी जोसेफ (11.50 करोड़ रुपये), यश दयाल (5 करोड़ रुपये), लॉकी फर्ग्यूसन (2 करोड़ रुपये), स्वप्निल सिंह (20 लाख रुपये), सौरव चौहान (20 लाख रुपये), टॉम करन (1.5 करोड़ रुपये) के नाम शामिल हैं. इसके बाद बोल्ड आर्मी का पेस अटैक काफी मजबूत हो गया है. उनके पास पहले से ही मोहम्मद सिराज के रूप में एक बेहतरीन पेसर पहले से ही है और अब इस टीम ने लॉकी फर्ग्यूसन, अल्जारी जोसेफ सहित यश दयाल के रूप में घरेलू तेज गेंदबाज को भी अपने साथ जोड़ लिया है, जिससे इस टीम की तेज गेंदबाजी इकाई काफी ज्यादा अच्छी हो गई है.

ये भी पढ़ें : Virat Kohli : RCB से सालाना 15 करोड़ लेने वाले विराट कोहली की पहली IPL सैलरी जानते हैं आप?

RCB की जीत का क्या है गुजरात टाइटंस से कनेक्शन?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2024 के ऑक्शन से 3 ऐसे तेज गेंदबाज खरीदे हैं, जिन्होंने आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस को ट्रॉफी जिताई थी. इसमें यश दयाल, अल्जारी जोसेफ और लॉकी फर्ग्यूसन का नाम शामिल है. फर्ग्यूसन ने 13 मैचों में 12 विकेट लिए थे, यश दयाल ने 9 मुकाबलों में 11 और अल्जारी जोसेफ ने 9 मैचों में 7 विकेट चटकाए थे. मगर, अब ये तिकड़ी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में पहुंच चुकी है. ऐसे में यदि कप्तान फाफ डु प्लेसिस इन गेंदबाजों का सही इस्तेमाल करते हैं, तो इनके पास RCB को उसकी पहली ट्रॉफी जिताने की काबिलियत है. 

IPL 2024 ऑक्शन के बाद ऐसी दिख रही है RCB : फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर (ट्रेडेड), विशक विजय कुमार, आकाश दीप, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरन ग्रीन (ट्रेडेड), अल्जारी जोसेफ (11.50 करोड़ रुपये), यश दयाल (5 करोड़ रुपये), टॉम करन (1.5 करोड़ रुपये), लॉकी फर्ग्यूसन (दो करोड़ रुपये), स्वप्निल सिंह (20 लाख रुपये), सौरव चौहान (20 लाख रुपये).

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *