नई दिल्ली. साउथ सुपरस्टार धनुष (Dhanush) की मच अवेटेड फिल्म ‘कैप्टन मिलर’ (Captain Miller) का आज ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म के ऐलान के बाद से ही सोशल मीडिया पर ‘कैप्टन मिलर’ को लेकर जबरदस्त चर्चा हो रही थी. अंग्रेजों के शासनकाल की पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म में धनुष दमदार एक्शन करते नजर आने वाले हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. धनुष के फैंस उनके एक्शन अवतार की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
एक्शन के अलावा फिल्म ‘कैप्टन मिलर’ के ट्रेलर में धनुष के लुक ने भी सबका खूब ध्यान खींचा है. ये एक्टर लंबे बालों और बढ़ी हुई दाढ़ी में एकदम हटके अंदाज में नजर आ रहे हैं. अंग्रेजों के शासन के खिलाफ लड़ाई में धनुष डटकर सबका सामना करते हैं. कभी वह अपनी तलवार की धार से दुश्मनों का सिर कलम करते दिखते हैं, तो कभी उनपर गोलियों की बौछार करते हैं. धनुष अपने गांव और गांववालों को अंग्रेजों के जुल्मों से बचाने के लिए मरने -मारने की हद तक जाने को तैयार रहते हैं.
दर्शकों का बढ़ा उत्साह
2 मिनट 54 सेकंड लंबे इस ट्रेलर में धनुष अपनी दमदार आवाज में एक ऐसा डायलॉग कहते हैं कि ‘तूने शैतान के बारे में सुना ही होगा, वो शैतान मैं ही हूं जिसे लोग प्यार से कैप्टन मिलर बोलते हैं’. ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज से लेकर तलवारबाजी तक आपको इस ट्रेलर में सबकुछ देखने को मिलता है. ट्रेलर सामने आने के बाद से फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता कई गुना ज्यादा बढ़ गई है.
इस दिन होगी रिलीज
धनुष की इस फिल्म का निर्देशन अरुण माथेस्वरण ने किया है. ‘कैप्टन मिलर’ में धनुष के अलावा प्रियंका अरुल मोहन, शिवराज कुमार, निवेदिता सतीश, विनायकन और संदीप किशन जैसे सितारे अहम रोल निभाते नजर आएंगे. ये फिल्म 12 जनवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.
.
Tags: Dhanush, Entertainment, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : January 6, 2024, 23:45 IST