खत्म हुआ डेडलॉक, यूपी में 17 सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस, ऐसे तय हुआ गठबंधन

हाइलाइट्स

समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति बन गई है
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी

लखनऊ. तमाम उतार-चढ़ाव के बाद उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति बन गई है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हालांकि दो सीटों को लेकर कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी से बदलाव की मांग की है.बता दें कि मंगलवार को ही समाजवादी पार्टी की तरफ से कांग्रेस को 17 सीटों की लिस्ट भेज दी गई थी और कहा गया था कि इस पर ही सहमति बना लीजिए.

सूत्रों के मुताबिक इन 17 सीटों में से कांग्रेस की तरफ से दो सीटों में बदलाव की मांग की गई है. बुलंदशहर और हाथरस की जगह सीतापुर और श्रावस्ती की सीट कांग्रेस ने मांगी है. अब कहा जा रहा है कि अखिलेश यादव ने यह प्रस्ताव मान लिया है और आज यह गुरुवार को कभी भी गठबंधन का ऐलान हो सकता है.

Tags: Akhilesh yadav, Lucknow news, Rahul gandhi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *