‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के विनर बने डिनो जेम्स: ट्रॉफी के साथ मिले 20 लाख ₹, बोले-लगा था शो में केवल 10-12 दिन टिकूंगा

12 मिनट पहलेलेखक: किरण जैन

  • कॉपी लिंक

रैपर डिनो जेम्स स्टंट रियलटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के विनर बन गए हैं । फाइनल में डिनो का मुकाबला अर्जित तनेजा और ऐश्वर्या शर्मा से था। इन दोनों को पछाड़ते हुए डिनो KKK13 के विनर बने। उन्हें ट्रॉफी के साथ 20 लाख रुपए भी मिले। दैनिक भास्कर से खास बातचीत के दौरान, डिनो ने शो और होस्ट रोहित शेट्टी से जुड़ी बातें शेयर कीं। जानिए उन्होंने क्या कहा…

पहले ये शो करने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं था

ट्रॉफी जीतने की बहुत ज्यादा खुशी है। मैं खुद को लकी मान रहा हूं। खतरों के खिलाड़ी एक बहुत बड़ा शो है, बड़ा ब्रांड है। यकीन मानिए, मैं तो सिर्फ शो में पार्टिसिपेट करने गया था, मुझे लगा कि मैं केवल 10-12 दिन टिकूंगा, केप टाउन में घूमूंगा फिर निकल जाऊंगा। लेकिन, मैं शो के एंड तक पहुंचा, टाइटल जीता, इससे बड़ी खुशी कुछ नहीं। ये टाइटल मेरे दिल के बहुत करीब है, जब भी मैं इसे देखूंगा मुझे अपनी पूरी जर्नी याद आएंगी।

शुरुआत में मैं ये शो करने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं था। मैंने इससे पहले कभी टीवी के लिए कोई काम नहीं किया। मैं अपने मैनेजर को भी मना करता था लेकिन वह मुझे शो से जुडने के लिए मोटिवेट करते रहे। दरअसल, इससे मुझे एक सीख मिली कि आपके दिमाग में कुछ और चलता है और रियलिटी में कुछ और ही होता है। जैसा मैंने सोचा था, उससे बिल्कुल अपोजिट हुआ। सभी लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया और अब हम सब फैमिली की तरह हो गए हैं। मैं उन मोमेंट्स को बहुत मिस करता हूं।

शो में बिताए हर मोमेंट मेरे लिए स्पेशल

स्टंट्स, रोहित सर से की गई हर बात, शीजान खान, रोहित रॉय, अर्जित तनेजा जैसे अपने दोस्तों के साथ वक्त बिताना, मुझे हमेशा याद रहेगा। केप टाउन में मुझे बहुत घूमने का मौका मिला। मुझे लगता है कि पैसे खर्च करके भी मैं इतने स्पेशल मोमेंट्स नहीं जी पाता।

रोहित शेट्टी सबसे बेस्ट

रोहित सर का नाम जब भी लेता हूं,उनके लिए एक रिस्पेक्ट आती है। वो अपने आसपास के लोगों को कंफर्टेबल महसूस कराने में माहिर हैं। शायद इसीलिए वे फिल्में अच्छी बनाते हैं क्योंकि उनके गाइडेंस में लोग अच्छा परफॉर्म कर पाते हैं। उनकी टीम भी बहुत पॉजिटिव है। जब भी उनसे मुलाकात होती है, वो बहुत इज्जत देते हैं। मुझे लगता है कि रोहित शेट्टी के अलावा कोई और इस शो को होस्ट नहीं कर सकता।

रोहित सर ने साथ काम करने की इच्छा भी जताई

शूटिंग के दौरान, मैंने ‘दूरियां’ गाना गाया था जिससे रोहित सर बहुत इम्प्रेस हुए। उन्होंने मुझे और भी गाने लिखने के लिए मोटिवेट किया और मेरे साथ काम करने की इच्छा भी जताई। उनका इतना कहना ही मेरे लिए बहुत बड़ी बात है।

चाहे जिंदगी में कुछ भी हो जाए रैपिंग कभी नहीं छोडूंगा

मैं रैपर ही हूं, मेरे खून में हिप हॉप है। चाहे इसके अलावा कुछ भी कर लूं लेकिन हिप हॉप और रैपिंग कभी नहीं छूटेंगी। हिप हॉप ने ही मेरी जिंदगी बनाई है। मैं हमेशा हिप हॉप कम्युनिटी के लोगों का शुक्रगुजार रहूंगा जिन्होंने मुझे मौका दिया। अभी कई सारे गाने तैयार हैं, आने वाले दिनों में इन्हें रिलीज करूंगा। अभी मैं इंडिया टूर करने वाला हूं जिसकी जल्द ही अनाउंसमेंट करूंगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *