01

रीवा ऐतिहासिक जिला है. यह शहर धरोहर और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए पूरे देश में जाना जाता है. यहां की खूबसूरत वादियों को निहारने पर जन्नत से नजरों का एहसास होता है. रीवा से लगी हुई कई खूबसूरत घाटियां हैं, जो बेहद खूबसूरत हैं. इसमें छुहिया घाटी, मोहनिया घाटी, सुहागी घाटी, ड्रमंडगंज घाटी और बरदहा घाटी शामिल है.