खतरे की घंटी? 24 घंटों से भारत सहित कई देशों में डोली धरती, जानें कहां-कहां आया भूकंप

Earthquake in Indian Region: पिछले 24 घंटों में भारत के सहित दुनिया के कई देशों में धरती डोली. पिछले 3 दिनों में नेपाल में तीन बार, जबकि बीते एक महीने में यहां पांच बार भूकंप के तेज झटके आए हैं. शुक्रवार 3 नवंबर को नेपाल में 6.4 तीव्रता के भूकंप आने से करीब 160 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 165 से अधिक लोग घायल हो गए थे.

आज शाम करीब 4 बजकर 16 मिनट पर दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. लेकिन, यह पहली बार नहीं है, पिछले 24 घंटों भारत समेत दुनिया के कई देशों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

आइये जानते हैं कहां-कहां और कितने तिव्रता का भूकंप आया, सारा विवरण यहां है

*कर्नाटक-
-सुबह के करीब 02:26 मिनट पर 1.9 तीव्रता का भूकंप आया. तेलंगाना से लेकर महाराष्ट्र तक इसके झटके महसूस किए गए. इसकी गहराई 6 किलोमीटर था.

-फिर सुबह के करीब 04:22 मिनट पर कर्नाटक के बीदर में ही 2.0 तीव्रता के झटके महसूस किए गए. इसके झटके तेलंगाना के करीमनगर, नालगोंडा, वारंगल के अलावा हमपी कर्नाटक और अकोला महाराष्ट्र में भी इसके झटके महसूस किए गए.

-कर्नाटक के बीदर में ही सुबह के 6 बजकर 04 मिनट पर धरती पुन: डोली. इसबार भूकंप की तीव्रता बढ़कर 2.3 हो गई थी. इसकी गहराई 5 किलोमीटर थी. इस बार भी कर्नाटक के अलावा तेलंगाना और महाराष्ट्र में झटके महसूस किए गए थे.

*बांग्लादेश
-Bangladesh में सुबह के करीब 03 बजकर 30 मिनट पर भूकंप के झटके आए थे. रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 302 था. इसकी गहराई 89 किलोमीटर थी. इसके झटके भारत के पूर्वोतर राज्य मेघालय, त्रिपुरा के कई शहर और कोलकत्ता में महसूस किए गए.

*अफगानिस्तान
6 नवंबर की सुबह 04 बजकर 34 मिनट पर अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इसकी तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 4.3 थी, जबकि इसकी गहराई 140 किलोमीटर थी. इसके झटके अफगानिस्तान सहित पड़ोसी देश ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान और पाकिस्तान में महसूस किए गए.

*हिमाचलप्रदेश
सुबह के 04 बजकर 55 मिनट पर हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में 2.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसकी गहराई 32 किलोमीटर थी. इसके झटके जम्मू-कश्मीर के राजौरी, श्रीनगर और पहलगाम के अलावा हिमाचल के शिमला और चंडीगढ़ मे इसके झटके महसूस हुए.

Earthquake: नेपाल में फ‍िर तेज भूकंप, दिल्ली NCR समेत पूरा उत्‍तर भारत कांपा, 1 महीने में 5वीं बार डोली धरती

*चीन (China)
सूबह के 11 बजकर 12 मिनट पर 3.8 तीव्रता के झटके महसूस किए गए. इसकी गहराई 30 किलोमीटर थी. इसके झटके उत्तर भारत के राज्य लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के अलावा अफगानिस्तान और किर्गिस्तान में महसूस किए गए.

*नेपाल (Nepal)
नेपाल में आज शाम करीब 04 बजकर 16 मिनट पर 5.6 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी. इसके झटके भारत के उत्तर प्रदेश के कई लखनऊ और अयोध्या के अलावा उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के साथ-साथ दिल्ली एनसीआर के क्षेत्रों से भी महसूस की गई.

Tags: Earthquake, Earthquake News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *