खंडवा के इंजीनियर्स ने बताया जापान का हाल, बोले- लोगों के लिए करें प्रार्थना

खंडवा. जापान इस वक्त भूकंप की जद में है. खास तौर से जापान के मध्य क्षेत्र के पश्चिमी तटीय क्षेत्र इशिकावा और अन्य जगहों पर सुनामी का अलर्ट भी है. ऐसे में इस वक्त जापान के टोक्यो में खंडवा के आईटी इंजीनियर रोहित सिंह और फुकुशीमा में मैकेनिकल इंजीनियर एकांश सोनी हैं. इन दोनों युवाओं ने NEWS18 की बातचीत हुई है. उन्होंने कहा है कि जापान के जिन क्षेत्रों में भूकंप का ज्यादा असर है, वहां से हम दूर हैं और सकुशल भी हैं.

रोहित और एकांश ने बताया कि हम अपने घरवालों और परिचितों से संपर्क में हैं और उन्हें बता दिया है कि हमारी चिंता न करें. साथ ही रोहित और एकांश ने कहा है कि जापान गवर्मेंट राहत और बचाव के लिए अपना सर्वस्व दे रही है.

खंडवा के युवाओं ने बताया-जापान में कैसी है हालत

रोहित और एकांश ने कहा कि टोक्यो और फुकुशीमा से दूर इशिकावा सहित अन्य जगहों पर स्थितियां चिंताजनक हैं, इसलिए वहां के लोगों के लिए प्रार्थना करने की अपील भी उन्होंने की है. इनका कहना है कि प्रार्थनाओं में बहुत शक्ति होती है. गौरतलब है कि टोक्यो स्थित भारत के दूतावास ने राहत और बचाव कार्य के लिए नंबर भी जारी किए हैं. आपको बता दें कि जापान में 7.6 तीव्रता के झटके महसूस किए गए हैं.

Tags: Earthquake, Japan, Khandwa news, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *