CLAT Result 2023: हर साल कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) में लगभग 60,000 छात्र शामिल होते हैं. इसके जरिए देश के कुछ टॉप लॉ कॉलेज में एडमिशन मिलता है. यहां सीमित सीटें और छात्रों की अधिक संख्या होने की वजह से एडमिशन के लिए अपनी सीटें सुरक्षित करना चुनौतीपूर्ण हो जाता है. इसी वजह से कई छात्र अपने लक्ष्य को पूरा करने में असफल हो जाते हैं. अगर आप CLAT को पास नहीं कर पाते हैं, तो भी चिंता करने की जरुरत नहीं है. यहां आपके के लिए इससे संबंधित दूसर विकल्प भी मौजूद है.
तलाश सकते हैं नए विकल्प
क्लैट में यदि आपकी रैंक 3000-4000 से अधिक होता है, तो स्कूल ऑफ लॉ एनएमआईएमएस, यूपीईएस, बिट्स लॉ स्कूल आदि जैसे वैकल्पिक कॉलेजों पर विचार कर सकते हैं. ये संस्थान CLAT स्कोर के आधार पर प्रवेश स्वीकार करते हैं, जो आपको NLU से इतर अच्छा अवसर प्रदान कर सकते हैं.
इन वैकल्पिक एंट्रेंस एग्जाम पर कर सकते हैं विचार
CLAT में यदि आपकी रैंक आशाजनक नहीं है, तो जिंदल ग्लोबल लॉ स्कूल, सोनीपत सहित देश भर के निजी कॉलेजों के लिए LSAT-इंडिया जैसे अन्य लॉ स्कूलों के लिए अन्य प्रवेश परीक्षाओं पर विचार कर सकते हैं.
सिम्बायोसिस लॉ स्कूलों के लिए SLAT
एनएमआईएमएस के लिए NLAT
देश भर के सरकारी विश्वविद्यालयों के लिए CUET
जामिया मिलिया इस्लामिया
जीजीएस आईपीयू के लिए CET
महाराष्ट्र में सरकारी लॉ कॉलेज मुंबई और आईएलएस लॉ कॉलेज पुणे सहित अन्य कॉलेजों के लिए MHT CET की परीक्षा को दे सकते हैं.
CLAT से बोर्ड परीक्षाएं टकराने पर इन विकल्पों पर कर सकते हैं विचार
अगर आप CLAT को पास करने के लिए दृढ़ हैं, तो नए सिरे से तैयारी करने के लिए एक ड्रॉप ईयर लेने पर विचार कर सकते हैं. इसके अलावा कक्षा 12वीं की परीक्षाओं पर भी ध्यान केंद्रित करना अहम होता है, ताकि आप इस वर्ष उन बोर्ड परीक्षाओं में सफल हो सकें. इसके अगले वर्ष CLAT के लिए फिर से उपस्थित हो सकें. इस समय का उपयोग अपने अध्ययन के तरीकों का पुनर्मूल्यांकन करने, अपनी नींव मजबूत करने और अगले वर्ष की परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें…
DU से की ग्रेजुएशन की पढ़ाई, CISF की छोड़ी नौकरी, पिता के नक्शे कदम पर चलकर ऐसे बनें IAS
सीआरपीएफ में 10वीं पास के लिए नौकरी पाने का बढ़िया मौका, 3000 से अधिक पदों पर होगी भर्तियां
.
Tags: Entrance exams
FIRST PUBLISHED : December 17, 2023, 14:28 IST