हाइलाइट्स
भीलवाड़ा किंग्स को लीजेंड्स लीग में मिली पहली हार.
क्रिस गेल ने खेली तूफानी पारी.
नई दिल्ली. लीजेंड्स लीग क्रिकेट के चौथे मैच में रोमांच का तीसरा डोज देखने को मिला. इस मुकाबले में गुजरात जायंट्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच जंग देखने को मिली. इस मैच में उस खिलाड़ी के बल्ले से तबाही देखने को मिली जिसने एक जमाने में गेंदबाजों में अपना खौफ पैदा कर दिया था. हम बात कर रहें हैं क्रिस गेल की, जिनकी बल्लेबाजी देख गेंदबाजों की रूह कांप जाती थी. गुजरात जायंट्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए क्रिस गेल ने अपना पुराना अंदाज दिखा ही दिया.
भीलवाड़ा किंग्स के कप्तान इरफान पठान ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला कर लिया. गुजरात की तरफ से सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे गेल ने आते ही प्रहार करना शुरू कर दिया. उन्होंने महज चौकों-छक्कों की बारिश कर 23 गेंदों में पचासा ठोक दिया. उन्होंने महज 27 गेंद में 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 52 रन की ताबड़तोड़ बैटिंग की. गेल की पारी की बदौलत गुजरात की टीम ने भीलवाड़ा किंग्स के सामने 173 रन का लक्ष्य रख दिया.
लेंडल सिमंस की पारी गेल के आगे फेल
भीलवाड़ा किंग्स की तरफ लेंडल सिमंस ने गेल की पारी को टक्कर देने की कोशिश की. लेकिन उन्हें टीम के किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला. सिमंस ने महज 61 गेंद में 12 चौकों और 3 गगनचुंबी छक्कों की बदौलत 99 रन की नाबाद पारी खेली. लेकिन टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके. भीलवाड़ा किंग्स को इस मैच में 3 रन से शिकस्त मिली.
गुजरात की तरफ से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली. सभी गेंदबाजों के खाते विकेट आए. ईश्वर चौधरी और रायद के खाते दो-दो विकेट आए. इसके अलावा तीन गेंदबाजों ने एक-एक विकेट हासिल किया.
.
Tags: Chris gayle, Legends League Cricket
FIRST PUBLISHED : November 22, 2023, 23:05 IST