हाइलाइट्स
इंग्लैंड के वेन रूनी डीसी यूनाइटेड के हेड कोच हैं
रूनी और रोनाल्डो मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए एक साथ खेलते थे
नई दिल्ली: मैनचेस्टर यूनाइटेड के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) एक ब्रिटिश पत्रकार पियर्स मॉर्गन (Pierce Morgan) को एक साक्षात्कार देने के बाद सुर्खियां बटोर रहे हैं. साक्षात्कार में उन्होंने क्लब के मालिकों, मैनेजर एरिक टेन हैग की आलोचना की थी. उन्होंने यह भी कहा था कि क्लब में उनके साथ कैसा व्यवहार किया गया था. उन्होंने कई खिलाड़ियों के नाम भी गिनाए जिन्होंने क्लब में रहते हुए उनकी आलोचना की थी.
यह सभी जानते हैं कि रोनाल्डो क्लब छोड़ना चाहते हैं. और उन्होंने इस सीजन में प्रीमियर लीग मैचों में किसी तरह से शुरुआत की है. रेड डेविल्स के पूर्व स्टार वेन रूनी ने सबसे पहले रोनाल्डो की उनके फॉर्म और रवैये को लेकर आलोचना की थी. यहां तक कि उन्होंने यह भी सुझाव दिया था कि रोनाल्डो को बेच दिया जाना चाहिए.
रूनी को मुझसे ईर्ष्या – रोनाल्डो
रोनाल्डो ने रूनी पर पलटवार करते हुए कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि इंग्लैंड के इस पूर्व स्टार को ऐसी बातें कहने की क्या जरूरत है. उन्होंने यह भी जताने की कोशिश की थी कि रूनी उनसे थोड़ी ईर्ष्या कर सकते हैं.
वेन रूनी ने रोनाल्डो को लेकर कही बड़ी बात
अब रूनी ने सीएनएन से बात करते हुए रोनाल्डो द्वारा इंटरव्यू में कही बात को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा,” वह एक शानदार खिलाड़ी हैं. जैसा कि मैंने पहले भी कहा कि वह और मेसी गेम को खेलने के लिए दो सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं. यह आलोचना नहीं है लेकिन, उम्र सभी के लिए आती है और क्रिस्टियानो को इससे निपटने में मुश्किल हो रही है. उन्होंने एक इंटरव्यू दिया जो पूरे विश्व ने देखा. कुछ टिप्पणियां अजीब होती है. लेकिन मैं यह जानता हूं कि जब मैनचेस्टर यूनाइटेड इस इंटरव्यू को देखेंगे तो वह इससे निपटेंगे और उन्हें जो भी कार्रवाई करने की जरूरत होगी वो करेंगे.
बता दें कि रोनाल्डो फीफा वर्ल्ड कप में पुर्तगाल के लिए खेलते नजर आएंगे. फीफा वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत 20 नवंबर से हो रही है.
.
Tags: Cristiano Ronaldo, Football news, Manchester city, Manchester united
FIRST PUBLISHED : November 19, 2022, 00:44 IST