पीयूष शर्मा/ अमरोहा: अमरोहा के हसनपुर में शनिवार दोपहर दोस्तों के साथ मैदान में क्रिकेट खेल रहे 16 साल के एक छात्र की मौत हो गई. वह नगर के श्रीमती सुखदेवी इंटर कॉलेज में 10वीं क्लास का छात्र था. गौरतलब है कि मृतक छात्र ने मैच के दौरान कथित तौर पर ठंडा पानी पिया था जिसके बाद उसकी तबीयत खराब हो गई. मृतक का नाम प्रिंस बताया जा रहा है जो हसनपुर के मोहल्ला कायस्थान में रहने वाले ई-रिक्शा चालक राजीव सैनी का बेटा था. छात्र की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों ने बिना किसी कानूनी कार्रवाई के मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है.
प्रिंस सैनी शनिवार को दोस्तों के साथ सोहरका मार्ग पर स्थित ग्राउंड में क्रिकेट खेलने के लिए गया था. क्रिकेट खेलने के दौरान प्रिंस ने बोतल में भरा ठंडा पानी पी लिया. जिससे वह चक्कर खाकर ग्राउंड में ही गिर पड़ा. साथियों ने उसके चेहरे पर पानी के छींटे मारे. इसके बाद वह ई-रिक्शा से उसे अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घर में मचा कोहराम
हालांकि परिजन कई अन्य चिकित्सकों के पास प्रिंस को लेकर पहुंचे. लेकिन वहां पर भी उसे मृत घोषित कर दिया गया. प्रिंस की मौत होने के कारण परिवार में कोहराम मच गया. प्रिंस तीन बहन भाइयों में दूसरे नंबर का था. छात्र की मौत से मां सविता देवी भाई लक्की, बहन मुस्कान का रो-रोकर बुरा हाल है. प्रिंस की अचानक मौत होने से लोग अचंभित है
क्या था प्रिंस के मौत का कारण?
ठंड के मौसम में अचानक क्रिकेट खेलने के बाद बोतल में भरे हुए ठंडे पानी पीने के बाद चक्कर आकर गिरने के कारण प्रिंस की मौत हुई है. कुछ लोगों का मानना है कि प्रिंस की मौत ठंड के चलते हुई है. जबकि कुछ लोग हार्ट अटैक की बात कह रहे है. परिजन प्रिंस के शव को अपने साथ घर ले गएपरिजनों ने बिना किसी कानूनी कार्रवाई मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया.
.
Tags: Local18, Moradabad News, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : December 31, 2023, 19:44 IST