क्रिकेट एक ऐसा गेम है, जिसे कई देश के लोग पसंद करते हैं. इस गेम को जेंटलमैन गेम कहा जाता है. इसमें प्यार, आदर और संस्कार शामिल होता है. क्रिकेट खेलने वाले सभी खिलाड़ी एक दूसरे को सम्मान देते हैं. अभी हाल ही में एक खूबसूरत नज़ारा देखने को मिला. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वेस्ट इंडीज की टीम क्रिकेट पर बैटिंग कर रही थी तभी एक खिलाड़ी को चोट लग जाती है. ऐसे में खिलाड़ी ग्राउंड से लड़खड़ा कर चलने लगता है. जब न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने ये देखा तो उससे रहा नहीं गया. दो खिलाड़ियों ने गोद में उठाकर पवेलियन की तरफ ले गए. जब ये नजारा और लोगों ने देखा तो सम्मान में तालियों के साथ प्यार भी बरसा दिए. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है.
देखें वायरल वीडियो
— Movie And Cric (@MovieNCricEdits) September 4, 2023
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे चोट लगने पर वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी को गोद में पकड़कर न्यूजीलैंड के खिलाड़ी मैदान के बाहर ले जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग इसे शेयर भी कर रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे खिलाड़ियों की दिलेरी देखकर पूरे ग्राउंड में तालियां बजने लगती हैं. यह वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया है.