क्रांति तीर्थ श्रृंखला में ‘टेक्नोस्पीक’ कार्यक्रम का हुआ आयोजन: टेक्नोस्पीक, कार्यक्रम में यूथ फॉर नेशन 200 से अधिक विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा

जौनपुर36 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
क्रांति तीर्थ श्रृंखला में "टेक्नोस्पीक" कार्यक्रम का हुआ आयोजन। - Dainik Bhaskar

क्रांति तीर्थ श्रृंखला में “टेक्नोस्पीक” कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

जौनपुर में भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपना सब कुछ बलिदान करने वाले अनम एवं अल्प क्या स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने के लिए देश भर में आयोजित की जा रही है। क्रांति तीर्थ श्रृंखला के अंतर्गत जौनपुर के सिंगरामऊ स्थित राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय में संस्कृति मंत्रालय’ द्वारा संपोषित ‘सीएआरडीसी’. एंव ‘यूथ फॉर नेशन’ के माध्यम से “टेक्नॉस्पीक” पीपीटी प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

महाविद्यालय में आयोजित टेक्नो स्पीकर कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि इंजी. रविंद्र प्रताप सिंह व महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह तथा मुख्य वक्ता प्रोफेसर जयकुमार मिश्रा मां भारती के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन करके किया। टेक्नोस्पीक, कार्यक्रम में यूथ फॉर नेशन 200 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता का मुख्य विषय “2047 का भारत: मेरी कल्पना में” था। जिसके अंतर्गत डॉ. श्याम बाबू ने संक्षिप्त में क्रांतितीर्थं पर्व एंव टेक्नॉस्पीक प्रोग्राम की भाव भूमि पर अपने विचार प्रकट किए। जिसमें विद्यार्थियों ने 2047 में भारत कैसा होना चाहिए विषय पर अपने विचार रखा।

साथ ही विद्यार्थियों ने सपनों को पूरा करने के लिए अपने जाने वाले प्रयत्नों पर विस्तार से चर्चा की। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान- शिवानी शर्मा (एमएससी, फिजिक्स), द्वितीय स्थान- पूर्णिमा तिवारी (एमएससी, बॉटनी) एवं तृतीय स्थान- तृषा उपाध्याय (बीएससी मैथ) ने प्राप्त किया। महाविद्यालय स्तर से कार्यक्रम के समन्वयक श्री सर्वेश कुमार दुबे तथा ‘यूथ फॉर नेशन’ से जिला महाविद्यालयी परीक्षा समन्वयक डॉ. श्याम बाबू रहे।

इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका में डॉ. योगेश कुमार शर्मा (बीएड), डॉ. मनोज कुमार सिंह (इतिहास विभाग) , डॉ. रविंद्र कुमार सिंह ( हिंदी विभाग) , डॉ. अविनाश सिंह यादव ( अर्थशास्त्र विभाग), डॉ. राजीव त्रिपाठी (वनस्पति विभाग) रहे। इस अवसर पर डॉ. मुकेश वर्मा, धीरज शुक्ला, विमल वर्मा शुभम मौर्य, आशीष मिश्रा, मुन्ना सिंह, शिव शांत तिवारी सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पीयूष मिश्रा ने किया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *