अंबाला : देर रात तक चली किसानों व सरकार की मीटिंग बेनतीजा रहने के बाद अंबाला पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर सख़्ती के बीच दोपहर 12 बजे के आसपास आंदोलनकारी किसान और पुलिस के बीच भिड़ंत हो गई. आंदोलनकारी किसान शंभू बॉर्डर पर हरियाणा में घुसने का प्रयास करते नजर आए और बैरिकेडिंग तोड़ने लगे. नतीजतन पुलिस और दोनों का आमना सामना हो गया और दोनों में संघर्ष की स्थिति पैदा हो गई. अभी शंभू बॉर्डर पर हालात गंभीर बने हुए हैं. कई किसानों को हिरासत में भी लिया गया है. पुलिस शुरुआत में किसानों को 200 मीटर तक वापस धकेलने में कामयाब रही, लेकिन इसके बाद भी किसान आगे बढ़ रहे हैं.
हालात ये हैं कि यहां 20 मिनट में दो बार बड़ा हंगामा हुआ है. पहला एक्शन 11.58, जबकि दूसरा एक्शन 12.18 पर हुआ. पुलिस ने ड्रोन के जरिये आंसू गैस के गोले तक दागे.
हरियाणा पुलिस ने वाहन खड़े लोगों को पहले अनाउंसमेंट के जरिये हटाने के कोशिश की, लेकिन कुछ किसान जोरदार नारे लगाने लगे, जिससे वहां पर खड़े सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें हिरासत मे लिया और अपने साथ ले गई. हिरासत मे लेने के बाद कई किसानों को आगे जाने के लिए सुरक्षा कर्मियों के साथ उलझते हुए देखा गया. अनाउंसमेंट द्वारा पुलिस बार-बार वहां खड़े लोगों को ये बता रही है कि यहां धारा 144 लगी हुई है. कृपया यहां इकट्ठे न हों, वर्ना आपके खिलाफ करवाई की जाएगी.
वहीं, अंबाला (आईजी) सिबास कविराज का कहना है कि ‘अगर किसान ट्रेक्टर लेकर आएंगे तो नहीं जाने देंगे, लेकिन अगर वे बस या ट्रेन से जायेंगे तो उनका स्वागत है. किसान भाई जो पंजाब से आ रहे हैं उनका स्वागत हैं. अगर वो पैदल आना चाहते हैं, लेकिन अगर वे ट्रैक्टर से आते हैं उससे यहां यातायात बाधित होगा. अगर वो आगे दिल्ली भी जाते हैं तो उससे भी पिछली बार हुआ था कि सोनीपत के पास पूरी इंडस्ट्री बंद हो गई थी. हरियाणा में लोगों को काफी नुकसान हुआ था.’

उन्होंने कहा कि ‘अगर वे रिक्वेस्ट करेंगे तो हम उन्हें बसें, ट्रेन हो चल रही हैं, उनसे जाने देंगे. हमारे पास पूरी फोर्स है, जिससे अगर वे ट्रैक्टर से आते हैं तो उन्हें रोका जा सके. अंबाला के लोगों ने भी हमसे रिक्वेस्ट की है कि उन्हें ट्रैक्टर से आने नहीं दिया जाए’.
उधर, हिरासत में लिए जाने के बाद सड़क किनारे खड़े कई किसानों को आगे जाने के लिए सुरक्षा कर्मियों के साथ उलझते हुए देखा गया.
.
Tags: Farmers Agitation, Farmers Protest, Kisan Andolan
FIRST PUBLISHED : February 13, 2024, 12:42 IST