CUET UG 2024 Exam Date: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर अंडरग्रेजुएट (CUET UG) 2024 के लिए जारी परीक्षा के शेड्यूल को रिवाइज्ड किए जाने की संभावना है. भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने घोषणा की है कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून के बीच होंगे और इसका रिजल्ट 4 जून को जारी किया जाएगा. सीयूईटी यूजी 2024 का अस्थाई शेड्यूल के अनुसार परीक्षा 15 से 31 मई के बीच है, जो लोकसभा चुनाव की तारीखों के साथ ओवरलैप हो रहा है.
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने मार्च में कहा था कि लोकसभा चुनाव कार्यक्रम के आधार पर सीयूईटी यूजी परीक्षा की तारीखें बदली जाएंगी. यूजीसी अध्यक्ष ने पीटीआई को बताया, “एनटीए द्वारा घोषित तारीखें अस्थाई है. चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद एनटीए सीयूईटी यूजी तारीखों को अंतिम रूप देगा. अस्थाई प्रोग्राम 15 मई से है.” इसके अलावा एक और बड़ी परीक्षा अंडरग्रेजुएट के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट या NEET UG 2024 की परीक्षा लोकसभा चुनावों के बीच होगी. नीट की परीक्षा 5 मई को निर्धारित है.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अभी तक नीट यूजी के शेड्यूल में किसी बदलाव की घोषणा नहीं की है. CUET की परीक्षा कई विषयों, दिनों और कई पालियों में आयोजित किया जाता है. वहीं मेडिकल प्रवेश परीक्षा एक ही पाली में आयोजित की जाती है. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंसी (सीए) पाठ्यक्रम की मई परीक्षा, जिसमें देश भर से बड़ी संख्या में उम्मीदवारों की भागीदारी देखी जाती है, भी लोकसभा चुनाव से प्रभावित हुई है.
ये भी पढ़ें…
1.27 लाख महीने की चाहिए सैलरी, तो ESIC में तुरंत करें आवेदन, बिना परीक्षा होगा चयन
यूपी मेट्रो में मैनेजर बनने का गोल्डन चांस, बस चाहिए ये योग्यता, बेहतरीन पाएं यहां सैलरी
.
Tags: BHU, CUET 2024, Delhi University, Jnu
FIRST PUBLISHED : March 17, 2024, 11:49 IST