क्या होली से पहले बारिश बिगाड़ेगी यूपी का मौसम, IMD ने दिया बड़ा अपडेट

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में पारा चढ़ना शुरु हो गया है. यहां सूरज की तपिश बढ़ने के साथ ही चुभने वाली धूप लगने लगी है. हालांकि सुबह के वक्त हल्की ठंड का अनुभव हो रहा है. अब बढ़ती गर्मी के साथ रात का तापमान भी बढ़ रहा है. ऐसे में लोगों को पंखे की जरूरत महसूस होने लगी है. हालांकि होली के पहले एक बार फिर प्रदेश में मौसम बदलने की संभावना है.

यूपी में दोपहर के वक्त धूप और शाम के वक्त ठंडक की वजह से मौसम सुहावना बना हुआ है. हालांकि न्यूनतम तापमान में बदलाव देखने को मिल रहा है. धीरे-धीरे न्यूनतम तापमान के बढ़ते आंकड़े दर्ज किये जा रहे हैं. लेकिन अब मौसम विभाग ने होली के पहले यानी 19 औऱ 20 मार्च को प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान कहीं-कहीं गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है.

कौन हैं UP के 2 लड़के, जो PM मोदी को लोकसभा चुनाव में देंगे चुनौती, क्या काम करेगा अखिलेश का PDA नारा

आज कैसा रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश में आज मौसम शुष्क रहने वाला है. यूपी के लखनऊ, प्रयागराज, अयोध्या, वाराणसी में मौसम साफ रहेगा. दिन में तेज धूप खिलेगी, तो वहीं शाम को हल्की ठंड रहेगी. राजधानी लखनऊ में तापमान अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. शनिवार को यहां 31 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस रहा.

UP Weather: क्या होली से पहले बारिश बिगाड़ेगी यूपी का मौसम, IMD ने दिया बड़ा अपडेट

कहां कितना रहा तापमान
शनिवार को वाराणसी में सर्वाधिक तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. तो न्यूनतम तापमान 17.0 डिग्री सेल्सियस रहा. हरदोई में न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस, अधिकतम 30.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कानपुर में न्यूनतम तापमान 14.1 डिग्री सेल्सियस, अधिकतम 29.4 डिग्री सेल्सियस रहा. गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस, अधिकतम 31.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Tags: Latest weather news, Mausam News, Weather updates

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *