क्या है मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड, जिस पर शाहरुख खान बना रहे हैं मूवी

अमित रंजन/बिहार. मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड याद है न? अब इसपर फिल्म बन चुकी है. इसका टीजर रिलीज हुआ है. नेटफ्लिक्स ने 1.2 मिनट का ट्रेलर जारी किया है. बता दें कि बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरूख खान की होम प्रोडक्शन रेड चिली बैनर ने इसको प्रोड्यूज किया है. यह नेटफ्लिक्स पर 9 फरवरी को रिलीज होगी.

भूमि पांडेकर और संजय मिश्रा दिखेंगे अहम रोल में
भक्षक फिल्म में बॉलीबुड की एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर और प्रसिद्ध एक्टर संजय मिश्रा इसमें अहम रोल में दिखेंगे. फिल्म के ट्रेलर के मुताबिक भूमि एक पत्रकार की भूमिका में हैं. वहीं संजय मिश्रा उनके सहयोगी बने दिख रहे हैं. यह फिल्म मुजफ्फपुर के बालिक गृह कांड पर बनी है. इसका ट्रेलर लोग खूब पसंद कर रहें हैं. साथ की प्रतिक्रिया भी दे रहें हैं.

पहले शाहरुख करने वाले थे भूमि का रोल
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉक्स फिल्म में जर्नलिस्ट का रोल पहले शाहरुख खान करने वाले थे. कोरोना आने के कारण उन्होंने फिर इरादा बदल दिया क्योंकि उनकी दो बड़ी फिल्म पठान और जवान आने वाली थी. इसको देखते हुए इस रोल को भूमि पेडनेकर को दी गई.

इतनी लंबी होगी फिल्म
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म 2 घंटे 16 मिनट 47 सेकंड लंबी है. फिल्म का निर्देशन पुलकित ने किया है. ‘भक्षक’ बिहार के विवादित मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस पर आधारित एक क्राइम थ्रिलर फिल्म होगी. इस शेल्टर होम में रहने वाली दर्जनों असहाय लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार, बलात्कार और अत्याचार की खबरें सामने आई थीं.

कोठे से भी बदतर थी बिहार के शेल्टर होम की लड़कियों की जिंदगी, पत्रकार बन अब भूमि पेडनेकर बताएगी सच्ची घटना

CBI जांच के बाद मिली थी सजा
मुजफ्फरपुर के बालिका संरक्षण गृह में 34 छात्राओं के यौन उत्पीड़न की पुष्टि के बाद हुई पूछताछ में पता चला था कि लड़कियों को नशीली दवाएं देकर उनके साथ मारपीट और शोषण किया गया. इस मामले में सीबीआई जांच के बाद कोर्ट ने इस शेल्टर होम के संचालक और मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर को उम्रकैद की सजा सुनाई थी.

Tags: Bhumi Pednekar, Bihar News, Local18, Muzaffarpur news, Shah rukh khan

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *