क्या है ‘जीरो कट ऑफ’? नीट ने बताई सच्चाई, लाखों को मिलेगा फायदा

Neet pg 2023 update: नीट पीजी 2023 के नतीजों के बाद जीरो कट ऑफ को लेकर तस्वीर साफ हो गई है। इसका मतलब है कि एग्जाम में जीरो अवॉर्ड लेने वाले 14 कैंडिडेट 800 में से सबसे कम माइनस 40 नंबर प्राप्त करने के साथ ही पास माने जाएंगे। नेगेटिव मार्किंग वाले 13 कैंडिडेट को भी इसी तरह पास माना जाएगा। इस परीक्षा के लिए लगभग 2 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। जिसमें कई लोग एग्जाम देने नहीं आए। कुछ लोगों को छोड़ लगभग सभी ने क्वालीफाई भी कर लिया, सबसे निचली रैंक 200517 रही है।

एग्जाम में 200 प्रश्न, एक का सही जवाब दिया-4 नंबर मिले

एग्जाम के विश्लेषण से ये भी मालूम होता है कि शून्य या नेगेटिव मार्किंग करने वाले कैंडिडेट्स को छोड़ दें, तो 714 लोग ऐसे भी रहे, जिनके नंबर 50 से कम आए। इस परीक्षा में 200 प्रश्न बहुविकल्पीय पूछे गए थे, जिसके लिए कैंडिडेट को हर किसी में 4 ऑप्शन दिए गए थे। हर सवाल का सही जवाब देने पर 4 नंबर प्रदान किए गए। जबकि गलत आंसर देने पर एक नेगेटिव मार्क दिया गया।

यह भी पढ़ें-पान मसाला खरीदने भेजा था ‘चाचा’; 6 साल की भतीजी ने खरीदा चिप्स, तो उतारा मौत के घाट

मान लीजिए कि यदि कोई कैंडिडेट सभी प्रश्नों को हल करता है, तो माना जा रहा है कि उसके एक चौथाई सवाल सही होंगे। वहीं, तीन चौथाई सवालों के जवाब गलत मिलेंगे। जिसके लिए 50 प्रश्न सही करने पर उसे 200 अंक मिले। वहीं, 150 सवालों के जवाब गलत देने पर उसको 150 नेगेटिव मार्क आए। 200 में से घटाने पर सिर्फ कैंडिडेट को 50 ही नंबर मिले। इसकी तुलना सिक्का उछालने से की गई है। जो उससे भी बदतर माना गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *