क्या हुआ जब CM शिवराज चौहान के घर वोट मांगने पहुंच गए कांग्रेस कैंडिडेट?

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोर-जोर से चल रही हैं. तमाम दलों के प्रत्याशी मतदाताओं के बीच जा रहे हैं और उन्हें लुभाने का प्रयास कर रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को एक ऐसा वाकया हुआ, जिसे देख सब हैरान रह गए. कांग्रेस के एक कैंडिडेट मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर वोट मांगने पहुंच गए.

क्या हुआ जब CM के घर पहुंचे कांग्रेस उम्मीदवार?
सीएम शिवराज सिंह चौहान के परिवार ने भी बुधनी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मस्ताल (Vikram Mastal) का गर्मजोशी से स्वागत किया. आपको बता दें कि विक्रम मस्ताल टीवी एक्टर है और कांग्रेस ने उन्हें शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ मैदान में उतारा है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भाई नरेंद्र सिंह चौहान ने कांग्रेस प्रत्याशी मस्ताल और उनके साथ आए लोगों का स्वागत-सत्कार किया. उन्हें घर के अंदर बैठाया और तमाम सियासी चर्चा की. इस मुलाकात की तमाम फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं. लोग ‘मास्टर साहब’ के नाम से मशहूर सीएम शिवराज के भाई नरेंद्र चौहान की खूब तारीफ कर रहे हैं.

रामायण में हनुमान का किरदार निभा चुके हैं मस्ताल

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले हफ्ते ही अपनी पारंपरिक बुधनी सीट से चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की थी. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे खुद को ‘‘शिवराज’’ मानें और राजनीतिक जीवन में किए गए कल्याणकारी कार्यों के आधार पर उनकी जीत सुनिश्चित करें.

शिवराज का मुकाबला बुधनी के सलकनपुर कस्बे के निवासी कांग्रेस के उम्मीदवार विक्रम मस्ताल से है, जिन्होंने 2008 के टेलीविजन धारावाहिक ‘रामायण’ में हनुमान के रूप में लोकप्रियता हासिल की थी.

क्या हुआ जब CM शिवराज चौहान के घर वोट मांगने पहुंच गए कांग्रेस कैंडिडेट?

शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘‘मैं यहां भाषण देने नहीं आया हूं, बल्कि आपको यह बताने आया हूं कि आप सभी यहां शिवराज बनकर चुनाव लड़ रहे हैं. आप यहां से मेरी जीत सुनिश्चित करें और मैं राज्य के बाकी हिस्सों में पार्टी की जीत सुनिश्चित करूंगा.’चौहान ने कहा कि उन्होंने सच्चे दिल से लोगों की सेवा की और महिलाओं और लड़कियों के जीवन में बदलाव सुनिश्चित किया, सिंचाई सुविधाएं प्रदान कीं, सड़कों का निर्माण किया तथा उनके दुख-दर्द में उनके साथ खड़े रहे.

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा और मतगणना 3 दिसंबर को होगी. (इनपुट-भाषा से भी)

Tags: 5 State Assembly Elections in 2023, CM Shivraj Singh Chauhan, CM Shivraj Singh Chouhan, Madhya Pradesh Congress

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *