शिखा श्रेया/रांची. कई बार ऐसा देखा जाता है कि किसी व्यक्ति को पहली नजर में ही किसी को देखते ही प्यार हो जाता है और उससे शादी भी हो जाती है, लेकिन क्या आपको पता है कि ऐसा क्यों होता है. कई बार ऐसा देखा जाता है कि दो लोग सालों साल एक दूसरे के साथ रहते हैं और शादी भी करते हैं, पर तलाक हो जाता है. इसके पीछे ग्रह-दशा का खेल है.
झारखंड की राजधानी रांची के कचहरी रोड स्थित अग्रवाल रतन के ज्योतिष आचार्य संतोष कुमार चौबे ( रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिषशास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट) ने लोकेल 18 को बताया कि दरअसल प्यार और शादी यह आपकी कुंडली में पांचवें और सातवें घर से ताल्लुक रखते हैं. पांचवां घर प्यार का होता है और सातवां घर शादी का.
कब होता है पहली नजर में प्यार और फौरन शादी
ज्योतिष आचार्य संतोष कुमार चौबे बताते हैं कि आपके सातवें भाव में जो स्वामी बैठे होते हैं अगर इस ग्रह से प्रभावित व्यक्ति आपके सामने आ जाए तो आप फ़ौरन उसके प्रति आकर्षित हो जाएंगे. मान लीजिए अगर आपके सातवें भाव में चंद्रमा बैठा हुआ है तो आपको चंचल, नाजुक और इमोशनल व्यक्ति आकर्षित करेगा. ऐसा कोई व्यक्ति अगर आपके सामने आता है तो आप फौरन उससे आकर्षित हो जाएंगे.
कई बार ऐसा होता है कि कुछ लोग अपने से बड़े उम्र दराज या फिर दिखने में खुद से थोड़ा कम सुंदर लोगों को पसंद कर लेते हैं.इसका कारण यह होता है कि व्यक्ति के सातवें भाव में शनि और राहु आकर बैठ जाते हैं. शनि जहां उम्र दराज ग्रह माने जाते हैं व राहु कम सुंदर दिखने वाले ग्रह है. इसलिए आपने कई बार देखा होगा कि बहुत सुंदर और इंटेलिजेंट व्यक्ति बहुत ही सर्व साधारण दिखने वाली लड़की को एक नजर में पसंद कर लेता है.
प्रकृति बनाती है जोड़ी
संतोष कुमार चौबे बताते हैं कि दरअसल प्रकृति पहले से ही लोगों की जोड़ी निर्धारित करके रखती है. ऐसे में उन्हें मिलाने के लिए कई बार वह ग्रह उनके सातवें भाव में आकर बैठ जाते हैं और व्यक्ति फिर उसी इंसान को पसंद कर लेता है, जिससे उसकी जोड़ी प्रकृति ने तय कर रखी है. इसलिए कहा जाता है कि जोड़ी स्वर्ग से बनकर आती है. धरती पर सिर्फ मिलाने का काम होता है. इस बारे में अधिक जानकारी के लिए ज्योतिष आचार्य से इस नंबर पर 6200403916 संपर्क कर सकते हैं.
(नोट- यह खबर ज्योति आचार्य द्वारा बातचीत कर लिखी गई है. लोकेल इसकी 18 पुष्टि नहीं करता.)
.
Tags: Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Ranchi news, Religion 18
FIRST PUBLISHED : February 13, 2024, 11:17 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.