जयपुर। सब बकवास है… यदि आप हार्ट ब्लॉकेज जैसी किसी समस्या से ग्रसित हैं तो whatsapp यूनिवर्सिटी से डिग्री प्राप्त धूर्त लोगों के बहकावे में ना आयें और तुरन्त किसी अछे डॉक्टर से सम्पर्क करें… यदि हृदय की इतनी जटिल समस्याओं का समाधान लौकी का जूस होता तो इतने बड़े बड़े हार्ट रिसर्च सेन्टर की जगह लौकी जूस सेन्टर खुले होते…
ये मक्कार लोग हैं जो भोले भले लोगों को मुर्ख बनाकर उनके जीवन से खिलवाड़ करते हैं…
हजारों वर्षों से लौकी धरती पर विराजमान है… तो फिर लोग हार्ट ब्लॉकेज से क्यों मरते हैं…
एक डॉक्टर अपने जीवन के 15–20 वर्ष लगा देता है इस काबिल बनने में कि लोगों का जीवन बचा सके और ये मूर्ख लोग whatsapp का फॉरवर्ड मेसेज पढ़कर खुद को पेशेवर चिकित्सक से ऊपर मानने लगते हैं…
ऐसे गम्भीर रोग की स्थिति में इन सोशल मीडिया के मूर्खों की सलाह की बजाय अपने डॉक्टर की बात पर विश्वास करें.
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे