क्या लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने तय की 50 साल की बॉर्डर लाइन, देखें आंकड़े?

भोपाल. मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने भारी मशक्कत के बाद उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. पार्टी ने 10 नाम घोषित किए हैं. इनमें से 8 प्रत्याशी 50 वर्ष से कम उम्र के हैं. इससे साफ है कि पार्टी नए और कम उम्र के नेताओं को मैदान में उतारकर युवा वोट बैंक को साधने की कवायद कर रही है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में युवाओं के लिए रोजगार गांरटी की घोषणा भी की है. कांग्रेस मध्य प्रदेश में 29 में से 28 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. खजुराहो सीट पर समाजवादी अपना उम्मीदवार उतारेगी.

पार्टी की पहली सूचि के मुताबिक, बैतूल से रामू टेकाम को टिकट दिया गया है. टेकाम की उम्र सबसे कम 35 साल है. सतना से चुनाव लड़ने जा रहे सिद्धार्थ कुशवाहा 38 साल के हैं. भिंड से 61 साल के प्रत्याशी फूल सिंह बरैया और देवास से 56 साल के राजेंद्र मालवीय को छोड़कर सभी प्रत्याशी 50 साल से कम उम्र के हैं. आरक्षण के लिहाज से कांग्रेस ने 4 एसटी और 3 एससी नेताओं को मैदान में उतारा है. कांग्रेस नेताओं की मानें तो पार्टी ने जनता की भावना, सभी समीकरणों को ध्यान में रखते हुए जिताऊ उम्मीदवार उतारे हैं. उनका कहना है कि पार्टी अच्छा परफॉर्म करेगी.

सूची पर सियासत शुरू
कांग्रेस की पहली सूची आने के बाद सियासत भी गरमा गई है. बीजेपी का कहना है कि पार्टी सिर्फ नेता पुत्रों को प्रमोट करती है. इसके अलावा सूची में एक भी महिला उम्मीदवार नहीं है. उसकी पहली सूची दागदार नेताओं से भरी है. जनता ने तय कर लिया है कि इस बार लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 29 सीटें बीजेपी को जिताएगी.

कांग्रेस के 18 नाम घोषित होना बाकी
बीजेपी ने अपनी शुरुआती दो सूचियों में प्रदेश की सभी 29 सीटों पर तस्वीर साफ कर दी है. लेकिन कांग्रेस ने अब तक महज 10 सीटों पर ही प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं. पार्टी को अभी 18 नामों की घोषणा और करनी है. इनमें ग्वालियर, इंदौर, भोपाल, जबलपुर, नरसिंहपुर-होशंगाबाद, रतलाम – झाबुआ जैसे बड़े शहर भी शामिल हैं. इंडिया गठबंधन के समझौते के तहत खजुराहो सीट पर समाजवादी पार्टी बीजेपी के वीडी शर्मा के सामने चुनाव लड़ेगी.

ये हैं कांग्रेस के उम्मीदवार और उनकी खासियत

  • भिंड से प्रत्याशी फूल सिंह बरैया- दलित वर्ग का बड़ा चेहरा और मौजूदा विधायक
  • मंडला से आदिवासी नेता ओमकार मरकाम – समाज में अच्छी पकड़
  • सीधी से कमलेश्वर पटेल- आलाकमान की पसंद, ओबीसी चेहरा
  • छिंदवाड़ा से नकुलनाथ- प्रदेश के इकलौते कांग्रेस सांसद, गढ़ बचाने की चुनौती
  • बैतूल से रामु टेकाम, सतना से सिद्धार्थ कुशवाहा – युवा चेहरे, जनता को कर सकते हैं प्रभावित
  • टीकमगढ़ से पंकज अहिरवार, खरगोन से पोरलाल खरते- कांग्रेस ने इन पर खेला बड़ा दांव
  • देवास से राजेन्द्र मालवीय और धार से राधेश्याम मुवेल- मालवा के एसटी-एससी समीकरण साधने की कवायद

Tags: Bhopal news, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *