सच्चिदानंद, पटना. पटना की धरती पर लंबे अर्से के बाद रणजी के एलिट ग्रुप का मुकाबला हो रहा है. शुक्रवार को बिहार और मुम्बई के टीम के बीच पहले दिन का मुकाबला खेला गया. टॉस जीतने के बाद बिहार की टीम ने गेंदबाजी करने का फैसला लिया. मोइनुल हक स्टेडियम की जर्जर स्थिति के बावजूद लोगों की भारी भीड़ मैच देखने पहुंची थी. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि मुम्बई की टीम में अंजिक्य रहाणे, धवल कुलकर्णी, सरफराज खान, शिवम दुबे जैसे नामचीन खिलाड़ी शामिल थे.
इन खिलाड़ियों में अंजिक्य रहाणे ऐसे खिलाड़ी थे जिनकी फैन फॉलोइंग अच्छी खासी है. एक दशक तक टीम इंडिया के अहम स्तंभ रहे हैं. जिस अजिंक्य रहाणे को बिहार के लोगों ने टीवी पर खेलते हुए देखा था, उनको पहली बार अपने सामने से खेलते हुए देखने की लालसा आंखों में सजाए लोग स्टेडियम पहुंचे थे. लेकिन, मैच शुरू होने के बाद लोगों को पता चला कि अजिंक्य रहाणे बिहार के साथ मुकाबले में नहीं खेलेंगे. उनकी जगह मुम्बई की बागडोर शम्स मुलानी को दी गई. अजिंक्य रहाणे को ना खेलते देख फैंस के बीच मायूसी छाई, लेकिन इसके बावजूद भी दर्शक स्टेडियम में डटे रहे.
गर्म हो गया अपवाहों का बाजार
बिहार और मुम्बई के इस मुकाबले में अजिंक्य रहाणे की ना खेलने की बाद सामने आते ही अफवाहों का बाजार भी गर्म हो गया. सोशल मीडिया पर अलग- अलग बातें होने लगी. किसी ने कहा कि स्टेडियम की जर्जर हालत को देख उन्होंने खेलने से मना कर दिया.
फैंस की बेताबी को देख अजिंक्य रहाणे मैदान में आए और लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए ग्राउंड का एक चक्कर भी लगाया. इस दौरान उन्होंने कई लोगों को ऑटोग्राफ भी दिया. जब वो मैदान का चक्कर लगा रहे थे उसी समय उनके ना खेलने की वजह का खुलासा हो गया.
इस वजह से नहीं खेलें अजिंक्य रहाणे
मैदान का चक्कर लगाते समय अंजिक्य रहाणे की गर्दन पर बैंडेज देखा गया. टीम के आधिकारिक सूत्रों की मानें तो अजिंक्य रहाणे के ना खेलने का कारण वही बैंडेज है जो उनके कंधों पर देखा गया. दरअसल, उनके कंधों में हल्की चोट है. चोट में बढ़ोतरी ना हो जाए, इस वजह से उनको इस मैच में आराम दिया गया है. ताकि चोट की रिकवरी अच्छी तरह से हो जाए और मुंबई के आगामी महत्वपूर्ण मैच में कप्तान खेलते हुए दिखाई दें.
आपको बता दें कि मुंबई का अगला मैच 12 जनवरी को आंध्र प्रदेश से है. इसके बाद 19 जनवरी को केरल, 26 जनवरी को उत्तर प्रदेश सहित अलग-अलग टीमों से होने वाला है. इसीलिए अजिंक्य खुद को बांकी के मैचों के लिए रिजर्व रखा है.
.
Tags: Ajinkya Rahane, Bihar News, Cricket news, Local18, Ranji Trophy
FIRST PUBLISHED : January 6, 2024, 07:23 IST