Check your credit score online: क्या आप जानती हैं क्रेडिट स्कोर का मतलब क्या होता है? हो सकता है आप इस टर्म से अच्छे से वाकिफ हों और आपका क्रेडिट स्कोर बेहतरीन हो. यह भी हो सकता है कि जब बैंक ने आपको लोन देने से मना किया हो या लोन लेने में रोड़े अटके हों तब आपको क्रेडिट स्कोर के बारे में पता चला हो. आइए आज इसका सारा खेल समझें कि आखिर क्रेडिट स्कोर जिसे आम बोलचाल की भाषा में सिबिल स्कोर भी कहा जाता है, आखिर क्या है, क्यों जरूरी है, इसके गड़बड़ होने से क्या नुकसान हैं और इसमें आपकी रेटिंग अच्छी होने से आपको क्या लाभ हैं. आज इससे जुड़ी सारी जानकारी हम प्राप्त करेंगे एकदम आसान लफ्जों में.
तकनीकी अंदाज में कहें तो क्रेडिट स्कोर किसी व्यक्ति की वित्तीय साख को दर्शाता है. वित्तीय साख यानी आप पैसा चुकाने में कितनी सक्षम हैं. आप मोबाइल बिल या अन्य बिलों का भुगतान अगर समय से या समय से पहले बिना डिफॉल्ट किए, करती रही हैं तो आपकी वित्तीय साख अच्छी बनती चली जाती है. वित्तीय संस्थान आपके वित्तीय व्यवहार पर नजर रखते हैं. इसी के आधार पर आपकी क्रेडिट रेटिंग तय होती है और यही क्रेडिट रेटिंग आपका सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर बनती है. आप लोन का पैसा, बिल आदि भुगतान कैसे करते रहे हैं, इसके आधार पर अगला बैंक या वित्तीय संस्थान आपको लोन देगा या नहीं, कितना देगा, किन शर्तों पर देगा और कितने इंट्रेस्ट रेट पर देगा, यह तय करता है. एक खराब क्रेडिट स्कोर वक्त पड़ने पर मांगे गए पर्सनल लोन के लिए घातक साबित हो सकता है!
भारत में क्रेडिट स्कोर के लिए चार कंपनियां हैं जो भारतीय रिज़र्व बैंक से लाइसेंस प्राप्त हैं. ये हैं क्रेडिट इंफॉर्मेशन ब्यूरो (इंडिया) लिमिटेड (CIBIL), एक्सपीरियन, इक्विफैक्स और हाईमार्क. सबसे लोकप्रिय क्रेडिट स्कोर CIBIL रेटिंग है. CIBIL क्रेडिट स्कोर तीन अंकों की एक संख्या के रूप में इंडीकेट होता है. 300 से 900 के बीच यह रेटिंग होती है. इसमें 900 सबसे अच्छा स्कोर माना जाता है. और, एक अच्छा CIBIL क्रेडिट स्कोर 750 या उससे अधिक माना जाता है.
हो सकता है अभी आपको लाखों के लोन की जरूरत न पड़ी हो लेकिन होम लोन, मकान निर्माण, गाड़ी लेने या किसी अन्य जरूरत पर आपको लोन लेने की जरूरत पड़ सकती है. ऐसे में यह अच्छा होना आपके सभी पेपरवर्क स्मूदली करवा देगा. बैंक और कर्ज देने वाली वित्तीय संस्थाएं क्रेडिट स्कोर का इस्तेमाल यह जांचने के लिए करती हैं कि आप क्रेडिट के योग्य हैं या नहीं. क्रेडिट स्कोर जितना बेहतर होगा, आपकी लोन ऐप्लिकेशन स्वीकार होने की संभावना उतनी ही अधिक होगी.
महिलाओं के पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप यहां क्लिक कर सकती हैं.
इन तरीकों से क्रेडिट स्कोर चेक कर सकती हैं
वैसे तो आपको कर्ज लेने या क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने से पहले अपना क्रेडिट स्कोर जांचना लेना चाहिए. सिबिल, Equifax और Experian या क्रेड जैसे प्लेटफॉर्म पर अपना क्रेडिट स्कोर प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन रिक्वेस्ट करें. कुछ एजेंसियां इसके लिए फीस लेती हैं. इन वेबसाइट्स पर अक्सर बहुत साफ साफ चेक क्रेडिट स्कोर जैसी टर्म लिखी होती हैं जिन्हें क्लिक करके आप सही जगह पर पहुंच सकते हैं. मगर यह सुनिश्चित करें कि आप किसी फ्रॉड वेबसाइट पर न चली गई हों और किसी फ्रॉड लिंक पर क्लिक न कर दें. यदि आप सही वेबसाइट पर हैं तो स्कोर चेक करने के लिए दी गई टैब पर क्लिक करें. यहां आपसे पैन कार्ड व अन्य पर्सनल डीटेल मांगी जाएगी जिसे देकर वैलिडेट होने के बाद आप अपना स्कोर जान सकती हैं.
.
Tags: Business news in hindi, Credit card, Home loan EMI, India Ratings, Investment tips, Personal finance
FIRST PUBLISHED : February 8, 2024, 11:41 IST