क्या पुराना विभाग मिलने से नाराज हैं ‘मंत्री जी’? सुमित सिंह ने खुद दिया जवाब

पटना. बिहार में एनडीए सरकार बनने के बाद मंत्रियों के विभाग बंटवारे में हो रही देरी के बाद कई तरह की सियासी हलचल तेज हो गयी थी. हालांकि शनिवार को नीतीश कुमार ने अपने मंत्रियों को विभाग आवंटन कर दिया. पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के बेटे संतोष मांझी को उनके पुराने विभाग में ही फिर से भेजा गया और निर्दलीय विधायक और मंत्री सुमित सिंह को भी उनका पुराना विभाग ही मिला. इसके बाद से ही यह चर्चा तेज हो गई कि मंत्रिमंडल में विभाग मिलने के बाद सुमित सिंह नाराज हैं, जिसका जवाब अब खुद उन्होंने दिया है.

दरअसल सुमित सिंह को विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा का विभाग दिया गया है. इस बारे में जब उनसे सवाल पूछा गया कि क्या आप विभाग से नाराज हैं तो उन्होंने तमाम चर्चाओं को विराम देते हुए कहा कि हम कोई नाराज नहीं है. हम कल पदभार ग्रहण भी करेंगे जो जिम्मेदारी मिली है उसे जिम्मेदारी से निर्वहन भी करेंगे.

वहीं उन्होंने ये भी कहा कि जिस विभाग को मैंने पहले संभाला हुआ है उस विभाग को मैं काफी बेहतर तरीके से जान भी रहा हूं. इस वजह से विभाग संभालने में मुझे और भी सहूलियत होगी. सुमित सिंह इस बात को जोर  देकर कहना नहीं भूलते हैं कि अच्छा विभाग और खराब विभाग क्या होता है. ये तर्क ही बेकार है. सारे के सारे विभाग अच्छे होते हैं बशर्ते आप अपने विभाग में कितनी ईमानदारी से काम करते हैं, जिससे जनता को फायदा मिल सके. इस तरह की चर्चा ही बेकार है.

वहीं जीतनराम मांझी के द्वारा उन पर किए जा रहे कटाक्ष के बारे में उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता वो क्या बोल रहे है और क्यों बोल रहे है, चलिए अब उनके बेटे को दो विभाग मिल गया वह खुश हो गए होंगे. सुमित सिंह से जब यह सवाल पूछा गया कि क्या मांझी कोई खेल कर सकते हैं, इस पर उन्होंने कहा कि बिहार में कोई खेल नहीं कर सकता है. हमारे पक्ष में बहुमत है. हमलोग 128 के आसपास हैं. उन्होंने दावा किया कि बिहार में 40 की 40 सीट एनडीए जीतेगी.

Tags: Bihar News, Nitish kumar, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *