क्या खीरी जिला में जहर देने से हुई बाघ की मौत? नालें में मिला शव, सभी अंग भी सुरक्षित, मचा हड़कंप

सृजित अवस्थी: खीरी जिला एक बार फिर से बाघ की मौत के चलते सुर्खियों में है. सोमवार देर शाम गोला रेंज के बरौंछा नाला में एक वयस्क बाघ का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया है. वन विभाग के मुताबिक बाघ के सभी अंग सुरक्षित हैं और शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं पाए गए हैं. ऐसे में जानकार जहर देकर बाघ की हत्या का अंदेशा जता रहे हैं. हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना से पर्दा उठ सकेगा.

वन एवं वन्यजीव से जुड़े लोगों के बीच सोमवार की शाम से एक बार फिर खीरी की चर्चा हो रही है. खीरी में एक बार फिर से एक बाघ की जान चली गई है. दरअसल सोमवार की देर शाम वन विभाग के स्थानीय कर्मचारी रोजाना की गश्त पर थे. इसी दौरान उन्हें दक्षिणी खीरी वन प्रभाग की गोला रेंज की सिकंदरपुर बीट में स्थित बरौंछा नाले पर कुछ असामान्य घटना नजर आई. जब उन्होंने पास जा कर पूरे मामले की तस्दीक की तो उनके होश उड़ गए. इस जंगली नाले में एक बाघ का शव तैरता मिला. आनन-फानन में पूरे मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई.

शरीर पर कहीं नहीं है चोट के निशान
मौके पर पहुंचे अधिकारियों व पशु चिकित्सको ने मामले की जांच पड़ताल कर बाघ के शव को कब्जे में लिया. प्रारंभिक जांच के दौरान सामने आया कि नाले में मिला शव तकरीबन 8 साल के बाघ का है. वहीं उसके शव पर किसी भी प्रकार की चोट के निशान नहीं पाए गए. साथ ही उसके अंग भी सुरक्षित हैं. फिलहाल विशेषज्ञों के पैनल के द्वारा बाघ के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

सोशल मीडिया पर मचा बवाल
पूरे मामले पर सोशल मीडिया समेत तमाम मंचों पर इस बाघ की मौत पर तमाम प्रश्नचिन्ह लगा रहे हैं. जानकारों की मानें तो इस बाघ की जहर देकर हत्या की गई हैं. 40 दिनों में 4 बाघों की मौत के बाद एक बार फिर से ठीक वैसा ही मामला सामने आने पर लोग जिम्मेदारों की कार्यशैली पर भी प्रश्नचिन्ह लगा रहे हैं. वहींअधिक जानकारी देते हुए दक्षिणी खीरी वन प्रभाग के डीएफओ संजय बिस्वाल ने बताया कि बाघ के शव का विशेषज्ञों के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद ही बाघ की मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकेगा.

Tags: Local18, Pilibhit news, Uttar Pradesh News Hindi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *