नई दिल्ली. सुहाग का प्रतीक करवाचौथ (Karwa chauth 2023) का व्रत हर साल की तरह इस बार भी कार्तिक मास की कृष्ण चतुर्थी को मनाया जाएगा. इस बार यह व्रत बुधवार (1 नवंबर 2023) को महिलाएं रखेंगी. वैसे तो इस व्रत को महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं लेकिन कुछ क्रिकेटर्स ऐसे हैं जो अपनी पत्नी के साथ इस व्रत का पालन करते हैं. सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ इस व्रत को रखते हैं? चलिए हम आपको बताते हैं.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने साल 2017 में इटली में शादी की थी. दोनों पहली बार एक एड शूट के दौरान मिले थे. कोहली ने शादी के दो साल बाद यानी साल 2019 में सोशल मीडिया के जरिए बताया था कि वह अनुष्का के फास्टिंग पाटर्नर भी हैं. तब विराट ने पत्नी अनुष्का के साथ अपनी फोटो शेयर कर लिखा था, ‘जो साथ व्रत रखते हैं वो साथ हंसते हैं.’
2019 में विराट ने इस फोटो के साथ लिखा था ये कैप्शन
अनुष्का शर्मा ने 2019 में ये पोस्ट शेयर किया था
अनुष्का शर्मा ने भी अपने इंस्टाग्राम पेज पर कोहली के साथ फोटो शेयर कर लिखा था, ‘ ‘मेरे जीवन और उसके बाद के साथी और आज के मेरे व्रत के साथी.’ इस कैप्शन से ऐसा लग रहा था कि कोहली ने भी अनुष्का के साथ व्रत रखा था. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की शादी 11 दिसंबर 2017 में हुई थी. शादी बेहद करीबी मौजूद थे.
वर्ल्ड में बिजी हैं विराट कोहली
विराट कोहली इस समय वर्ल्ड कप में बिजी हैं. करवाचौथ के एक दिन बाद भारतीय टीम श्रीलंका से भिड़ेगी. भारत और श्रीलंका की टीमें गुरुवार (2 नवंबर) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने सामने होंगी. विराट वर्ल्ड कप में जबरदस्त फॉर्म में हैं. वह विश्व कप 2023 में 6 पारियों में अभी तक 354 रन जोड़ चुके हैं जिसमें एक शतक और 2 अर्धशतक शामिल है.
.
Tags: Anushka sharma, Karva Chauth, ODI World Cup, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : October 31, 2023, 20:44 IST