क्या एक्टिंग के बाद राजनीति में हाथ आजमाने वाली हैं कंगना रनौत? खुद किया एक्ट्रेस ने खुलासा

Kangana Ranaut Joining Politics: कंगना रनौत हमेशा बेबाकी से अपनी बात रखती हैं. फिर चाहे किसान आंदोलन हो या कोई और मुद्दा, एक्ट्रेस हमेशा खुद के विचार साझा करती हैं. इसी वजह से लोगों के मन में ऐसे सवाल भी उठ रहे थे कि वो जल्द ही राजनीति में हाथ आजमा सकती हैं. मगर कंगना ने इस सवाल पर जवाब नहीं दिया था. लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में साफ शब्दों में अपना पक्ष रख दिया है. आइए जानते हैं क्या सच में कंगना अब राजनीति की कमान संभालती दिखेंगी. 

राजनीति में हाथ आजमाएंगी कंगना रनौत? 

‘टीवी9 भारतवर्ष’ को हाल ही में कंगना ने इंटरव्यू दिया. इस दौरान उन्होंने कबूला कि यह सही समय है, जब वो राजनीति में एंट्री लें. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने फिल्म के सेट से राजनीतिक दलों के साथ लड़ाई की है. वो आगे कहती हैं, “अगर मैं राजनीति में आना चाहती हूं, तो मुझे लगता है कि यह सही समय है.” 

इसके बाद कंगना कहती हैं कि देश ने उन्हें बहुत कुछ दिया है. उसे लौटाने की जिम्मेदारी उन्हें महसूस होती है. एक्ट्रेस कहती हैं, “मुझे इस बात का एहसास है कि मुझे बहुत प्यार किया जाता है और मेरी सराहना भी की जाती है.” हालांकि, उन्होंने इस बारे में कुछ नहीं बताया कि वो कौनसी पार्टी का हिस्सा बनना चाहती हैं और कब राजनीति में कदम रखेंगी.

पहले भी दे चुकी हैं जवाब

कंगना की राजनीति में एंट्री को लेकर लंबे समय से कयास लगाए जा रहे हैं. पिछले साल भी मीडिया ने जब उनसे पूछा था कि क्या वो लोकसभा चुनाव लड़ेंगी, तो उन्होंने कहा था, “श्री कृष्ण की कृपा रहेगी तो लड़ूंगी.” सोशल मीडिया और मीडिया के सामने वो राजनीति पर खुलकर बात भी करती रही हैं. यही वजह है कि कई बार कंगना ट्रोल भी हो जाती हैं. 

एक्ट्रेस जल्द ही इमरजेंसी में नजर आएंगी. यह उनकी एकल निर्देशन में बनी पहली फिल्म है. इस फिल्म में वो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाती नजर आने वाली हैं. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *