क्या ईशान किशन कर रहे कोच द्रविड़ को नजरअंदाज, बार-बार कहने पर भी नहीं खेल रहे…

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे ईशान किशन रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) का अगला मुकाबला भी नहीं खेलेंगे. खबर है कि राजस्थान के साथ होने वाले रणजी मुकाबले में झारखंड के लिए कुमार कुशाग्र ही विकेटकीपिंग की जिम्मदारी संभालेंगे. इसका सीधा मतलब है कि ईशान किशन (Ishan Kishan) इस मैच में भी नहीं खेलने वाले हैं. झारखंड का रणजी ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप में यह आखिरी मैच है.

‘क्रिकेटनेक्स्ट’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक ईशान किशन भारतीय कोच राहुल द्रविड़ के संपर्क में हैं. उन्होंने राहुल द्रविड़ से अपनी फिटनेस और ट्रेनिंग की जानकारी दी है. राहुल द्रविड़ ने दूसरे टेस्ट मैच से पहले कहा था कि ईशान किशन (Ishan Kishan) को कुछ मैच खेलने की जरूरत है.

VIDEO: तू भी इधर एक दिन आएगा खेलने… BCCI से मिला सरप्राइज गिफ्ट तो बोले सरफराज

झारखंड और राजस्थान का रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) का मुकाबला शुक्रवार से खेला जाना है. झारखंड के 5 मैच से 10 अंक हैं और वह क्वार्टर फाइनल की रेस से बाहर हो चुका है. राजस्थान के 5 मैच से ही 19 अंक हैं. अगर राजस्थान यह मैच जीत लेता है तो उसके क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की उम्मीद बनी रहेगी. हालांकि, इसके लिए उसे अन्य टीमों के नतीजों का इंतजार करना पड़ेगा.

Tags: BCCI, Ishan kishan, Ranji Trophy

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *