क्या आप भी हैं रील्स बनाने के शौकीन? जल्द बनाएं ये वीडियो और जीतें कैश इनाम

कमल पिमोली/ श्रीनगर गढ़वाल:- इंस्टाग्राम रील बनाने के शौकीन यूजर्स के लिए सुनहरा अवसर है. अब रील्स बनाकर आप कैश जीत सकते हैं. इसके लिए उत्तराखंड में पौड़ी गढ़वाल जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा सुनहरा मौका दिया जा रहा है. जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) से पूर्व लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाई जा रही है, जिससे कि लोगों को अपने वोट की अहमियत पता चल सके. इसी क्रम में पौड़ी के जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा रील्स प्रतियोगिता रखी गई है. युवाओं में मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने और उन्हें अभियान से जोड़ने के लिए यह अनूठी पहल की गई है. इस रील्स प्रतियोगिता में यूजर्स को मतदान जागरूकता सम्बन्धित रील बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करना होगा.

सोशल मीडिया यूजर्स को करना होगा ये काम
पौड़ी गढ़वाल के जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि पौड़ी जिले में शत-प्रतिशत मतदान के लिए सोशल मीडिया में सक्रिय रहने वाले युवाओं व अन्य लोगों के लिए विभाग द्वारा रील्स प्रतियोगिता आयोजित की गई है. इसमें मतदाता जागरूकता सम्बन्धी किसी गतिविधि या अपील आदि की रील बनाकर अपने सोशल मीडिया में पोस्ट करना होगा. उन्होंने कहा कि रील को DM Pauri पेज पर भी टैग करना होगा. जिन तीन लोगों की रील सबसे बेहतर होगी, उन्हें पुरस्कार दिया जाएगा. वर्तमान में हर कोई सोशल मीडिया से जुड़ा है, ऐसे में इस तरह के अभियान जागरूकता फैलाने में कारगर साबित हो सकते हैं.

इस दिन तक कर सकते हैं पोस्ट
रील्स प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने की अंतिम तिथि 15 मार्च रखी गई है. इस तारीख तक यूजर्स अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मतदान जागरूकता सम्बन्धी रील्स अपलोड कर प्रतिभाग कर सकते हैं. इसके बाद आकलन करते हुए सर्वश्रेष्ठ तीन रील्स का चयन जिला निर्वाचन कार्यालय पौड़ी गढ़वाल द्वारा किया जाएगा. इन रील्स को पोस्ट करने वालों को नकद पुरस्कार दिया जाएगा.

नोट:- Maha Shivaratri 2024: महाशिवरात्रि के दिन इन शिवालयों का कर लें दर्शन, सुख-समृद्धि का मिलेगा वरदान


प्रथम पुरस्कार की इतनी है राशि
रील्स प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त करने वाले क्रिएटर को पुरस्कार के तौर पर 5100 रुपए की धनराशि दी जाएगी. वहीं दूसरे स्थान पर रहने वाले को 3100 रुपए और तृतीय पुरस्कार के रूप में 2100 रुपए की धनराशि दी जाएगी. प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए किसी तरह का आवेदन या फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है. केवल अपनी सोशल मीडिया आईडी से रील्स अपलोड कर डीएम पौड़ी पेज पर टैग करना होगा.

Tags: Instagram, Instagram video, Local18, Uttarakhand news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *