अंजली शर्मा/कन्नौज: सर्दी के मौसम में आये बदलाव के असर से जिला अस्पताल में बीमार बच्चों की संख्या बढ़ने लगी है. हाल ये है की पिछले दो दिन से यहां रोजाना सैकड़ो बच्चे शिशु विभाग की ओपीडी में आ रहे हैं. बाल रोग विशेषज्ञ तेजी से बदलते इस मौसम में बच्चों का खास ख्याल रखने की सलाह दे रहे हैं. जिला अस्पताल की ओपीडी में बाल रोग विशेषज्ञ के पास सुबह से ही बीमार बच्चों को लेकर आने वालों की भीड़ जुट रही है.
बीते दो से तीन दिनों में जिला अस्पताल की ओपीडी में बीमार बच्चों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में 100 से लेकर 150 बच्चे शिशु विभाग की ओपीडी में आ रहे हैं, जो सर्दी, जुकाम, खांसी जैसी बीमारियों से ग्रसित हैं. ऐसे में आगामी 10 से 15 दिनों तक अभिभावकों को इन सर्द हवाओं से विशेष तौर पर अपने बच्चों को बचाने की जरूरत है.बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मोहित शंकर का कहना है कि अभी मौसम बदल रहा है. बुखार, खांसी और जकड़न की वजह से बच्चों को सांस लेने में दिक्कत आ रही है. इस मौसम के उतार-चढ़ाव के बीच अभिभावक एक सबसे बड़ी गलती है कि वह धूप में स्नान और मालिश दोनों करने लगते हैं. ऐसे में यह बीमारियों को दावत देने का सबसे बड़ा कारण होता है.
इस मौसम में बच्चों का खास ख्याल रखें
ऐसे में अभिभावक को विशेष ध्यान रखना चाहिए की धूप में भी सर्द हवाएं चलती है, जो बच्चों के कान, नाक, हाथ, पैरों से होते हुए उसके शरीर के अंदर दाखिल हो जाती हैं. ऐसे में सर्द हवाओं के बीच बच्चों के हाथ-पैर, सिर हमेशा ढक कर रखना चाहिए. धूप में मालिश करने से बचना चाहिए. वैसे तो ठंड के मौसम में शिशु की मालिश करना बहुत अच्छा रहता है. इससे बच्चे की मांसपेशियां और हड्डियां मजबूत होती हैं. बच्चे की हड्डियों और जोड़ों को बचपन में ही मजबूत कर दिया जाए तो बेहतर रहता है. क्योंकि, इसी उम्र में बच्चे की हड्डियों का अधिकतम विकास होना होता है.
.
Tags: Kannauj news, Local18
FIRST PUBLISHED : February 2, 2024, 17:05 IST