क्या आपके ससुराल की यह निशानी हो गई खराब…तो रिपेयर के लिए पहुंचे यहां

विक्रम कुमार झा/ पूर्णिया : शादी का हमारे जीवन में बहुत महत्व होता है. ऐसे में लोग शादी को अपने जीवन के आखिरी समय तक याद रखते हैं. शादी में ससुराल पक्ष से विदाई के समय बक्सा, संदूक, पेटी गोदरेज सहित अन्य कई स्टील का सामान मिलता है.

ससुराल से मिलने वाले ये सभी समान को लोग संभाल कर रखते हैं. कई लोगों के लिए ये चीजें निशानियां बन जाती हैं, जिस कारण लोग ससुराल से दी जाने वाली सामान को बहुत ज्यादा संभाल कर रखते हैं. ऐसे में अगर इन सामान को ठीक कराना है तो आप यहां आ सकते हैं.

स्टील और टीन से बने होते हैं यह सामान
ऐसे में कई लोग इन सभी चीजों को तो संभाल कर रखते हैं, लेकिन चीजें पुरानी होने के कारण अक्सर ये स्टील और टीन से बने यह सामान खराब होने लगता है. ऐसे में लोग इन सभी चीजों की समय-समय पर मरम्मती कराते रहते हैं, तो कई लोग चीजे पुरानी हो जाने के कारण बाजार ले कर जानें से सोचते हैं. लेकिन ससुराल की निशानी होने के कारण उनकी चाहत होती हैं की चीजों को बचा लेने की. इसलिए अपने ससुराल की निशानी को सुरक्षित रखने के लिए इन चीजों का समय समय पर मरम्मती कराते हैं.

यहां करवा सकते हैं इसको ठीक
ससुराल की निशानी अब खराब नहीं होगी. अब आपकी ये टेंशन दूर हो गई. दरअसल, अगर आप पूर्णिया में हैं तो आपके लिए आसान होगा. यह दुकान कम कीमत पर ससुराल की निशानी बरकरार रखते हैं. जानकारी देते हुए पूर्णिया मरंगा के रहने वाले बिरजू चौधरी कहते हैं कि उनकी इस वर्षो पुराने दुकान में हर महीने लगभग 5 से अधिक ऐसे लोग आते हैं जो ससुराल की दी हुई निशानियां की मरम्मती कराने इनके दुकान पर जरूर आते हैं.

यहां आकर करवा सकते हैं रिपेयर
पूर्णिया मरंगा के टोल प्लाजा समीप बक्सा दुकानदार कहते हैं. इस दुकान पर लोग नए पुराने सामान तो बनवाने आते ही हैं, लेकिन महीने में बहुत ऐसे लोग आते हैं जो अपने ससुराल की दी हुई निशानियां संदूक, पेटी, बक्सा गोदरेज को रिपेयर कराना चाहते हैं तो आप यहां आकर आसानी से करा सकते हैं. बिरजू चौधरी कहते हैं कि अगर आप भी पूर्णिया के हैं और ससुराल से दी हुई निशानियां मरम्मती कराना चाहते हैं तो 7462009051 नंबर पर फोन कर जानकारी ले सकते हैं.

Tags: Bihar News, Local18, Purnia news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *