क्या आपके घर में भी है सांप? तो लगाएं इस यूट्यूबर सपेरा को फोन, ये है नंबर

नीरज कुमार/बेगूसराय:- प्रकृति संरक्षण के लिए जितनी वन की अहमियत होती है, उतनी ही वन्य जीवों का होना भी जरूरी है. बिहार के बेगूसराय निवासी पप्पू पासवान वन्य प्राणियों की सुरक्षा और संरक्षण के कार्य में जुटे हैं. हजारों सांप का सफल रेस्क्यू करके उन्हें प्राकृतिक आवास में छोड़ चुके हैं. अपने इस कार्य को करने का वकायदा अब वीडियो भी बना रहे हैं और बनाए हुए वीडियो को यूट्यूब पर डालकर कुछ कमाई भी कर रहे हैं. इस कार्य को करने की शुरुआत उन्होंने अपने पड़ोस से की थी. पड़ोसी के घरों में जब सांप होने की बात लोगों ने बताई, तो उस सांप की हत्या कोई ना करें, इसके लिए उन्होंने सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ा और धीरे-धीरे यह काम उन्हें पसंद आने लगा . फिर इस कार्य की वजह से धीरे-धीरे उन्होंने यूट्यूबर सपेरा के रूप में अपनी पहचान बनाई.

यूट्यूबर सपेरा नाम से लोगों के बीच बनाई पहचान
बखरी के रहने वाले पप्पू पासवान लोगों की सांप जैसे जहरीले जानवरों से रक्षा कर रहे हैं . इनका मकसद लोगों की जान बचाना ही नहीं, पर्यावरण मित्र बनकर जीवों को संरक्षण देना भी है. जो जीव जिस वातावरण या परिवेश के लिए बनाए गए हैं, उन्हें वहां तक पहुंचाना ही उनका उद्देश्य है .बखरी नगर परिषद इलाके के वार्ड-छह निवासी 27 वर्षीय पप्पू पासवान ने पढ़ाई-लिखाई तो नहीं की, लेकिन उनमें कुछ अलग करने का जज्बा है. इन दिनों बखरी रेलवे स्टेशन के पास जिन सांपों को वो पकड़ते हैं, उन्हें कुछ दिन रखकर, करतब दिखाकर कमाई करते हैं और फिर जयमंगलागढ़ के जंगल में छोड़ देते हैं.

नोट:- ऐतिहासिक है बिहार के इस जिले की कहानी, इस दिन मिली थी नई पहचान, पीएम मोदी के दो लाडले IPS का है घर

सांप का करतब दिखाकर करते हैं कमाई
जिस घर में सांप निकलते हैं, लोग इन्हें कॉल करते हैं और सांप पकड़ने के बाद इन्हें 50 या 100 रुपए देते हैं. वही सांप का करतब दिखाकर रोजाना कुछ कमाई भी कर लेते हैं. अपनी कमाई का कुछ हिस्सा वो हर महीने काली मंदिर में दान भी करते हैं. पप्पू ने बताया कि हर दिन 10 से 15 सांप वह पकड़ ही लेते हैं. सांप पकड़ने के लिए सुरक्षा का कोई इंतजाम पप्पू के पास नहीं होते हैं. पप्पू ने बताया अगर सरकारी स्तर पर उन्हें कुछ सामग्री उपलब्ध करा दी जाए और वन विभाग द्वारा मदद मिल जाए, तो वह लोगों की मदद और अच्छी तरह से कर सकते हैं .

पप्पू पासवान ने बताया बखरी ही नहीं, आस-पास के सीमावर्ती खगड़िया व समस्तीपुर जिले से भी सांप को पकड़ने के लिए लोग पप्पू से संपर्क करते हैं . इन्होंने अपना खुद का हेल्पलाइन नंबर 9905076055, 8969388759 भी लोगों को दे रखा है.

Tags: Begusarai news, Bihar News, Local18, Snake Rescue, Youtuber

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *