कौशांबी4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

चायल तहसील के यमुना नदी में पोकलैंड मशीन से खुलेआम खनन किया जा रहा है।
कौशांबी में चायल तहसील के यमुना नदी घाट उमरावल का एक खनन का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। वीडियो तैयार करने वाले शख्स ने मोबाइल सेट का GPS सिस्टम ऑन कर वीडियो तैयार किया है, जिससे नदी घाट सहित उसकी लोकेशन को किसी भी तरह से झुठलाया न जा सके।
वीडियो में नदी की मुख्यधारा में भारी (पोकलैंड) मशीन उतारकर