कौशांबी में पराली जलाने पर 27 किसानों के खिलाफ कार्रवाई, मिला नोटिस

कौशांबी. उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में पराली जलाने के मामले में कृषि विभाग ने 27 किसानों के खिलाफ कार्रवाई की है. जिला प्रशासन ने किसानों के खिलाफ खेतों में पराली जलाने के आरोप में कार्रवाई की है. इसमें सेटेलाइट के जरिए ली गई तस्वीरों के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. सभी किसानों को तहसील के माध्यम से नोटिस देकर राजस्व की वसूली की जाएगी. वहीं इस कार्रवाई से किसानों में हड़कंप मचा हुआ है.

बता दें कि वायु प्रदूषण से चिंतित होकर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को निर्देशित किया था कि खेतों में पराली जलाने पर रोक लगाई जाए. इसके बाद शासन ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया है कि किसान अपने खेतों में पराली न जलाएं.

किसानों को जारी किया नोटिस

पराली जलाने को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तहसील और थानेदारों को पत्र भेजकर आगाह किया था कि उनके इलाके में किसान पराली न जलाने पाएं. इसके बावजूद किसान अपने खेतों में पराली जलाने से नहीं बाज आ रहे हैं. किसान अपने खेत मे पराली जला कर वायु प्रदूषण को और अधिक बढ़ावा देने में लगे हैं, जिससे उठने वाला धुआं प्रदूषण को और अधिक बढ़ावा दे रहा.

वहीं अधिकारियों का दावा है कि सभी किसानों को निर्देश भी दिया गया कि अपने खेतों में पराली न जलाए. अगर कोई जलता मिलता है उसके खिलाफ जुर्माना लगाकर कार्रवाई की जा रही है. उप कृषि निदेशक ने बताया कि जिले की तीनों तहसीलों में सेटेलाइट के जरिए अब तक 27 किसानों को पराली जाते हुए पकड़ा गया है. इन सभी किसानों को नोटिस जारी कर जुर्माने को वसूलने के लिए एसडीएम को पत्र लिखा गया है.

Tags: Kaushambi news, Stubble Burning, UP news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *