कौन है वो अंपायर, जिसने मैथ्यूज के हेल्मेट की टूटी बेल्ट पर लिया एक्शन?

हाइलाइट्स

श्रीलंका ने बांग्लादेश को दिया 280 रन का लक्ष्य.
विवादों में फंसा एंजोलो मैथ्यूज का विकेट.

नई दिल्ली. वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में दो सेमीफाइनलिस्ट टीमें फाइनल हो चुकी हैं. लेकिन 38वें मैच में वो टीमें आमने-सामने आईं जिनके सेमीफाइनल की रेस में पहुंचने के आसार न के बराबर हैं. इसके बावजूद इस मुकाबले में रोमांच का तीसरा डोज देखने को मिला, जिसकी वजह साबित हुए बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib al Hasan). उन्होंने श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज के खिलाफ टाइम आउट की अपील कर दी, जिसके बाद अंपायर ने भी उन्हें आउट करार दिया. ये वही अंपायर हैं जिन्होंने रोहित शर्मा के बल्ले में खोंट नजर आई थी.

इस मैच में अंपायरिंग कर रहे थे मरैस इरेस्मस, जो भारत-पाकिस्तान मुकाबले में कप्तान बाबर आजम के विकेट को लेकर काफी चर्चा का विषय रहे थे. इस मैच में एक बार फिर वे फैंस के लपेटे में आ चुके हैं. श्रीलंका जब मुश्किल में थी और अपने 4 बल्लेबाजों को खो चुकी थी तब बैटिंग करने आए एंजेलो मैथ्यूज. वे खेलने के लिए तैयार थे कि उनके हेल्मेट की बेल्ट टूट गई. मैथ्यूज ने दूसरे हेल्मेट की मांग की, वहीं कप्तान शाकिब और नजमुल हसन शांतो ने मिलकर टाइम आउट की अपील कर दी. जिसके बाद अंपायर मरैस ने उन्हें पवेलियन जाने को कह दिया. सोशल मीडिया पर इस विकेट पर जमकर बवाल देखने को मिल रहा है.

रोहित के बल्ले पर किया था सवाल

अंपायर मैरेस सोशल मीडिया पर उस दौरान भी वायरल हुए जब उन्होंने रोहित शर्मा के बैट को लेकर सवाल कर दिया था. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में रोहित शर्मा छक्कों में डील करते नजर आ रहे थे. तभी अंपायर ने हिटमैन से सवाल किया और रोहित ने उन्हें अपनी बाइसेप्स दिखा दी. मैच के बाद हिटमैन ने खुलासा किया कि अंपायर ने उनसे पूछा था कि वो इतने लंबे छक्के कैसे मारते हैं.

BAN vs SL: शाकिब ने की चीटिंग या अंपायर का फैसला था गलत? एक मैच में पलटा क्रिकेट का इतिहास, समझें पूरा मामला

बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका की हालत खराब दिखी. टीम ने असलंका के शतक की बदौलत टीम ने बांग्लादेश के सामने 280 रन का लक्ष्य रख दिया. वहीं, गेंदबाजी से भी बांग्लादेशी बल्लेबाज श्रीलंका पर हावी नजर आए.

Tags: Angelo Mathews, Bangladesh, Shakib Al Hasan, Sri lanka, World cup 2023

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *