कौन है रवि काना? पुलिस ने दर्ज किया गैंगस्टर एक्ट में केस, पत्नी पर भी एक्शन

नई दिल्ली. नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर जनता में भय पैदा करने वाले स्क्रैप माफिया रवि नागर उर्फ रवि काना समेत उसके गैंग के 16 सदस्यों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है. रवि की पत्नी मधु पर भी यह कार्रवाई की गई है.

रवि गैंग रेप का अरोपी भी है. इसके चार साथियों को पुलिस ने अब तक गिरफ्तार कर लिया है. रवि की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रवि नागर उर्फ रवि काना ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक गैंग बना लिया और सरिया व स्क्रैप के कारोबार में लंबे समय से सक्रिय है.

कंस्ट्रक्शन साइट से उतरवा लेता था सारा सामान
रवि काना गैंग के सदस्य विभिन्न निर्माणाधीन साइटों पर जाने वाले सरिया के ट्रकों को रोककर चालक से मिलीभगत करके सरिया उतरवा लेते हैं. रवि साइटों के मैनेजर को डरा धमकाकर स्टाक बुक में पूरा वजन अंकित कराते हैं. इसके बाद उतारे गए सरिया को बाजार भाव से अधिक दामों पर बेचकर अनुचित मुनाफा कमाते हैं.

आरोप है कि गैंग लीडर विभिन्न प्रतिष्ठानों से निकलने वाले स्क्रैप का ठेका भी कंपनियों के मालिकों को डरा-धमकाकर अपने गैंग के सदस्यों के नाम पर करा लेता है. जिन 16 लोगों पर गैंगस्टर लगाई गई है, उनमें रविंद्र सिंह उर्फ रवि काना, राजकुमार नागर, तरुण छोंकर, अमन, विशाल, अवध उर्फ बिहारी उर्फ अमर सिंह, महकी नागर उर्फ महकार, अनिल, विक्की, अफसार, राशिद अली, आजाद नागर, प्रहलाद, विकास नागर, कुमारी काजल झा, मुध पत्नी रवि नागर निवासी दादूपुर, दनकौर, ग्रेटर नोएडा, शामिल हैं.

Tags: Gangster, Noida news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *