कौन है एक्ट्रेस नूर बुखारी? 5 शादियां की, अब फिल्में छोड़ राजनीति में एंट्री, 2024 में लड़ेगी चुनाव

Pakistani Actress in Politics: सिनेमा जगत में तहलका मचा चुकीं पाकिस्तान की खूबसूरत फिल्म अभिनेत्री नूर बुखारी (Noor Bukhari) अब राजनीति में इंट्री लीं है. मालूम हो कि 2024 फरवरी में पाकिस्तान में आम चुनाव होने वाला है. सभी राजनीतिक पार्टियों ने आने चुनाव के लिए कमर कस लीं हैं. पाकिस्तान में चुनाव की तैयारियां काफी जोर शोर से चल रहीं हैं. फिल्मों से संन्यास लेकर, अभिनेत्री नूर बुखारी ने भी आम चुनाव के लिए नॉमिनेशन कर दिया है. पाकिस्तान का आम चुनाव क्या है, ये जानने से पहले हम नूर के बैकग्राउंड के बारे में जानेंगे. (सभी फोटो-realnoorbukhari)

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *