कौन हैं स्क्वाड्रन लीडर तूलिका रानी? जिन्हें आगामी लोकसभा चुनाव के लिए स्वीप..

अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए स्क्वाड्रन लीडर (डॉ) तूलिका रानी को चुनाव आयोग के मुख्य मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप (सिस्टेमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) की डिस्ट्रिक्ट आइकन नियुक्त किया है. वह चुनाव आयोग द्वारा मतदाताओं में मतदान के महत्व के प्रति जागरूकता का प्रसार करने के लिए आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगी. विभिन्न विद्यालयों और महाविद्यालयों में इलेक्टोरल क्लब के तहत युवा मतदाताओं को भी जागरूक करने में सहयोग करेंगी.

क्या आप जानते हैं कौन हैं स्क्वाड्रन लीडर तूलिका रानी? अगर नहीं तो आपको बता दें कि तूलिका रानी एक पूर्व भारतीय वायु सेना अधिकारी होने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश से माउंट एवरेस्ट पर सफल आरोहण करने वाली प्रथम महिला और एशिया के सर्वोच्च ज्वालामुखी पर तिरंगा फहराने वाली प्रथम भारतीय महिला हैं. वह दस साल सेना में प्रशासनिक अधिकारी और आउटडोर प्रशिक्षण इंस्ट्रक्टर के रूप में कार्यरत रहते हुए भारत की प्रथम तीन महिला फाइटर पायलट सहित तमाम अधिकारियों को सैन्य प्रशिक्षण दे चुकी हैं.

यह भी पढ़ें- दवाई का बाप है ये जहरीला पत्ता, पैरालिसिस.. जोड़ो में दर्द.. डायबिटीज के लिए रामबाण, जानें और भी फायदे

इन देशों में किया ट्रैकिंग अभियान
वह भारत, नेपाल, भूटान, रूस, अफ्रीका आदि देशों में एवरेस्ट, किलिमंजारो सहित पच्चीस पर्वतारोहण और ट्रेकिंग अभियान कर चुकी हैं, जिसमें हाल ही उनके द्वारा चढ़ी गई युगांडा, अफ्रीका में स्थित ऐतिहासिक चोटी माउंट स्टेनले भी शामिल है. वर्तमान में तूलिका रानी एक अंतर्राष्ट्रीय प्रेरणादायक वक्ता, लेखिका और इतिहास की असिस्टेंट प्रोफेसर भी हैं. वह भारत, अमेरिका, कनाडा, इटली, इंग्लैंड देशों में टेड एक्स, रोटरी इंटरनेशनल और बहुउद्देशीय रेडियो और कई टीवी चैनलों पर 400 से अधिक व्याख्यान और साक्षात्कार दे चुकी हैं.

जी-20 की ब्रांड एंबेसडर भी रह चुकी हैं तूलिका
साल 2023 में भारत द्वारा G20 की अध्यक्षता के समय उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार, उच्च शिक्षा विभाग की G20 ब्रांड एंबेसडर भी नियुक्त किया गया था, इसके पूर्व वह उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में भी चुनाव आयोग की स्वीप ब्रांड एंबेसडर रह चुकी हैं. उनकी उपलब्धियों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार सहित उन्हें 19 पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है

Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Local18, Lucknow news, Political news, UP news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *