रांची. बीजेपी ने डॉ प्रदीप वर्मा को झारखंड से राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित किया है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव व मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह के हस्ताक्षर से इसकी घोषणा की गयी है. झारखंड में राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना चार मार्च को जारी कर दी गयी. चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक झारखंड में राज्यसभा की खाली हो रही दो सीटों के लिए 21 मार्च को मतदान कराया जाएगा.
वहीं 11 मार्च तक नामांकन दाखिल किया जा सकेगा. 12 मार्च को स्क्रूटनी और नाम वापसी की अंतिम तिथि 14 मार्च है. 21 मार्च को वोटिंग के बाद उसी दिन मतगणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा. बता दें, झारखंड से बीजेपी के समीर उरांव व कांग्रेस के धीरज प्रसाद साहू का कार्यकाल इसी वर्ष 3 मई को समाप्त हो रहा है. ऐसे में इस बार डॉ प्रदीप वर्मा पर बीजेपी ने भरोसा जताया है और उन्हें झारखंड से राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित किया है.

केसरिया कलर देखकर कंफ्यूज मत होइये, अंदर की तस्वीरें देख लीजिए यह तो आपकी वह फेवरेट ट्रेन है- PHOTOS
कौन हैं प्रदीप वर्मा
प्रदीप वर्मा झारखंड बीजेपी में प्रदेश महामंत्री के पद पर हैं. बीजेपी ने झारखंड से अपने राज्यसभा उम्मीदवार का एलान कर दिया है. बीजेपी ने डॉ. प्रदीप वर्मा को उम्मीदवार घोषित किया है. प्रदीप वर्मा बीजेपी के महासचिव हैं. बीजेपी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने झारखंड में होने वाले आगामी राज्यसभा के चुाव के लिए प्रदीप वर्मा के नाम पर अपनी स्वीकृति दे दी है प्रदीप वर्मा को राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वह यूपी के हैं और यहां आकर एजुकेशन सिस्टम में अपनी पहचान बनाई है.
.
Tags: Jharkhand news, Rajya Sabha Elections, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : March 9, 2024, 19:05 IST