नई दिल्ली: पाकिस्तान की नेशनल असेंबली और इसकी चार प्रांतीय विधानसभाओं के लिए 8 फरवरी को होने वाले चुनाव की तैयारियां जोरों पर है. आजादी के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है, जब पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बुनेर जिले में कोई हिंदू महिला कैंडिडेट चुनावी मैदान में उतरी है. पाकिस्तान के खैबर पख्तून प्रोविंस की किसी जनरल सीट से ताल ठोकने वाली इस हिंदू महिला का नाम है सवीरा प्रकाश. 25 वर्षीय सवीरा प्रकाश ने पाकिस्तान में होने जा रहे आम चुनावों के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है और तब से ही वह चर्चा में हैं. सवीरा प्रकाश को बिलावल भुट्टो की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने अपना उम्मीदवार बनाया है. कहा जाता है कि पाकिस्तानी हिंदू महिला सवीरा प्रकाश भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फैन हैं.
कौन हैं सवीरा प्रकाश
एक इंटरव्यू में पेशे से डॉक्टर सवीरा प्रकाश ने खुद कहा है कि उन्हें एक नेता के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पसंद हैं. सवीरा प्रकाश ने 2022 में एबटाबाद इंटरनेशनल मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई की है. इसके बाद वह उसी कॉलेज में जॉब भी करने लगी थीं. इसलिए उनके नाम के आगे डॉक्टर लगता है. समाचार एजेंसी डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, वह बुनेर में पीपीपी यानी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की महिला विंग की महासचिव के रूप में कार्य करती हैं.
सवीरा के पिता भी रहे हैं डॉक्टर
सवीरा अपने पिता के नक्शेकदम पर ही आगे बढ़ी हैं. उनके पिता ओम प्रकाश भी डॉक्टर रह चुके हैं. हालांकि, वह अब रिटायर हो चुके हैं. ओम प्रकाश पीपीपी के सक्रिय सदस्य रहे हैं और 35 सालों तक इस पार्टी से जुड़े थे. सवीरा अगर आम चुनाव में जीतती हैं तो वह पाकिस्तान के आम चुनाव में बुनेर से चुनाव लड़कर जीतने वाली पहली महिला हो सकती हैं. उन्होंने 23 दिसंबर को अपना नामांकन दाखिल किया था. सवीरा प्रकाश का कहना है कि मानवता की सेवा करना उनके खून में हैं.
जीतेंगी तो क्या करेंगी?
सवीरा प्रकाश महिलाओं के उत्थान के लिए काम करना चाहती हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने महिलाओं की बेहतरी के लिए काम करने, सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने और उनके अधिकारों की वकालत करने की अपनी इच्छा पर भी प्रकाश डाला. सवीरा प्रकाश ने विकास क्षेत्र में महिलाओं की ऐतिहासिक उपेक्षा और दमन पर भी जोर दिया और कहा कि अगर वह जीतती हैं तो सबसे पहले इन्हों मुद्दों को वह अड्रेस करेंगी. कई पाकिस्तानी सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसल ने भी सवीरा प्रकाश को समर्थन देने का ऐलान किया है.
.
Tags: Pakistan Election, Pakistan news
FIRST PUBLISHED : January 5, 2024, 09:02 IST