एक जमाना था, जब बिहार में शिक्षा के नाम पर सिर्फ चीटिंग की जाती थी. अगर किसी को बिहार बोर्ड से डिग्री मिली, तो ये तय माना जाता था कि उसकी डिग्री चीटिंग या पैरवी पर आधारित है. लेकिन बिहार के शिक्षा विभाग की ये हालत बदली केशव कुमार पाठक की वजह से. जब से केके पाठक को बिहार शिक्षा विभाग का ACS बनाया गया. इसके बाद उन्होंने ऐसे कई नियम बनाएं, जिसने विभाग का नक्शा ही बदल दिया. अब खबर आई है कि के के पाठक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. ऐसे में हम आपको बताते हैं इस कड़क ऑफ़िसर की पूरी डिटेल.
Source link