कौन हैं कल्पना सोरेन, जिनसे मिलने पहुंचे राहुल गांधी, सियासी हलचल तेज

रांची. भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान झारखंड पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन से मिलने पहुंचे गए. झारखंड विधानसभा में चंपाई सोरेन की सरकार को लेकर हुए फ्लोर टेस्ट के बाद राहुल गांधी का कल्पना सोरेन से मिलने पहुंचना कई मायनों में अहम माना जा रहा है. दरअसल हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद राहुल गांधी की कल्पना सोरेन के साथ इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं.

बता दें, राहुल गांधी की कल्पना सोरेन से ये मुलाकात पूर्व निर्धारित नहीं थी. इस मुलाकात को लेकर कांग्रेस नेता जयराम नरेश ने सोशल मीडिया साइट X पर जानकारी देते हुए पोस्ट लिखा- HEC काम्प्लेक्स के ऐतिहासिक शहीद मैदान में जनसभा से कुछ मिनट पहले और झामुमो-कांग्रेस-राजद-सीपीआई (एमएल) गठबंधन द्वारा विधानसभा के पटल पर भाजपा और उसके सहयोगियों को करारी शिकस्त देने के कुछ मिनट बाद, राहुल गांधी ने हेमंत सोरेन के आवास पर उनकी पत्नी कल्पना सोरेन से मुलाक़ात की। दरअसल हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद से ही कल्पना सोरेन को लेकर झारखंड की राजनीति में चर्चा तेज हो गयी है. हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी से पहले से कल्पना सोरेन को झारखंड का मुख्यमंत्री बनाने की खबर भी सामने आई थी. लेकिन, जेएमएम के अंदर फूट न पड़े इसलिए झारखंड के मुख्यमंत्री के लिए विधायकों के बीच चंपाई सोरेन के नाम की सहमति बनी.

क्या कल्पना लड़ेंगी चुनाव?

लेकिन, वर्तमान स्थिति में राहुल गांधी ने कल्पना सोरेन से मुलाकात कर एक बार फिर सियासी चर्चाओं के बाजार को गर्म कर दिया है. हालांकि दोनों के बीच हुई मुलाकात के दौरान क्या बातचीत हुई है इसको लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आयी है. लेकिन, हेमंत सोरेन की ईडी में कस्टडी में होने के बाद से राहुल गांधी और कल्पना सोरेन की यह मुलाकात काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. ऐसी चर्चा है कि सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन गांडेय सीट से विधायक बन सकती हैं. यहां से JMM विधायक सरफराज अहमद ने इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद ही इस बात की अटकलें तेज हैं.

कल्पना ने रांची से पूरी की है पढ़ाई

वर्ष 1976 में रांची में जन्मी कल्पना सोरेन ने अपनी ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई रांची से ही पूरी की है. कल्पना हालांकि मूल रूप से ओडिशा के मयूरभंज की हैं लेकिन वो इन दिनों झारखंड की सीएम इन वेटिंग कही जा रही हैं. सात फरवरी 2006 को उनकी शादी हेमंत सोरेन के साथ हुई थी. कल्पना के परिजन मयूरभंज में ही रहते हैं. कल्पना एक बिजनेस वुमन हैं. वो एक प्ले स्कूल का संचालन भी करती हैं. बात रही उनकी पारिवारिक जिंदगी की तो उनके दो बच्चे जो कि बेटे हैं. सोरेन दंपती के इन बेटों का नाम निखिल और अंश है.

Tags: Hemant soren, Jharkhand news, Ranchi news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *