कौन हैं इब्राहिम जादरान? जिसने वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के लिए लगाया पहला शतक

हाइलाइट्स

इब्राहिम जादरान ने अफगानिस्तान के लिए वर्ल्ड कप में रचा इतिहास
अफगानिस्तान ने वनडे विश्व का अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया

नई दिल्ली. युवा ओपनर इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में अफगानिस्तान के लिए इतिहास रच दिया है. जादरान विश्व कप में अफगानिस्तान के लिए शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में धमाकेदार पारी खेली जिसके दम पर अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया (AFG vs AUS) के खिलाफ मुकाबले में विश्व कप का अपना सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया. जादरान विश्व कप के इतिहास में शतक जड़ने वाले सबसे युवा बैटर्स की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुचं गए हैं.

आईसीसी विश्व कप 2023 के 39वें मैच में इब्राहिम जादरान ने वर्ल्ड क्लास ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. उन्होंने दुनिया के सबसे खूंखार तेज गेंदबाजों में शामिल मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की गेंदों पर भी खूब रन बटोरे. यही नहीं उन्होंने स्पिनर एडम जांपा की गेंदों को भी बाउंड्री के बाहर भेजने में देरी नहीं की. जादरान ने 143 गेंदों पर नाबाद 129 रन की पारी खेली जिसमें 8 चौके और 3 छक्के शामिल थे. जादरान ने अपना शतक 131 गेंदों पर पूरा किया. उनके वनडे करियर का यह पांचवा शतक है.

बाबर आजम कप्तान बने रहेंगे या हटाए जाएंगे? कौन लेगा इसपर फैसला? पीसीबी चीफ जका अशरफ ने किया साफ

7 मैच… 16 विकेट, WC से इग्नोर होने के बाद खूंखार हुआ भारतीय गेंदबाज, AUS के खिलाफ T20 सीरीज में करेगा वापसी!

कौन हैं इब्राहिम जादरान?
इब्राहिम जादरान अफगानिस्तान के 21 साल के युवा ओपनर हैं. जादरान का जन्म 12 दिसंबर 2021 में अफगानिस्तान के खोस्त शहर में हुआ था. दाएं हाथ के इस टैलेंटेड ओपनर ने सितंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया जबकि उसी साल वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्हें वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण का मौका मिला. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले से पहले जादरान के नाम 26 वनडे में 4 शतक और 5 अर्धशतक की मदद से 1143 रन दर्ज थे. उन्होंने 5 टेस्ट मैचों में 362 रन बनाए हैं जबकि टी20 इंटरनेशनल मैचों में उनके नाम 530 रन दर्ज हैं.

अफगानिस्तान ने 5 विकेट पर 291 रन बनाए
इब्राहिम जादरान की नाबाद शतकीय पारी और राशिद खान की 18 गेंदों पर खेली गई नाबाद 35 रन की तूफानी पारी के दम पर अफगानिस्तान ने 5 विकेट पर 291 रन बनाए. अफगानिस्तान की टीम वनडे विश्व कप में यह सबसे बड़ा स्कोर है. राशिद और जादरान ने छठे विकेट पर नाबाद 58 रन की साझेदारी की वहीं जादरान ने रहमत शाह के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 83 रन जोड़े. जादरान ने कप्तान हशमतुल्लाह शाहीदी के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 52 रन जोड़े.

Tags: Afghanistan, Australia, ODI World Cup

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *