नई दिल्ली. विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के बारे में ताजा अपडेट आया है. खुद के इंडिया गठबंधन चेयरपर्सन बनाए जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बड़ा बयान आया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गठबंधन की ‘संयोजक’ पद की जिम्मेदारी के सवाल पर खड़गे ने कहा, ‘ये कौन बनेगा करोड़पति जैसा सवाल है.’
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अगले 10 से 15 दिनों में यह तय हो जाएगा कि गठबंधन में किसको कौन-सी जिम्मेदारी दी जा रही है या किसे कौन सा पद किसको लेना है. वहीं खड़गे ने गठबंधन में आपसी असहमती को लेकर भी बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ‘दूसरी चीज़ ये है कि ऐसी कोई बात नहीं है कि सभी लोग कि हर एक के ऊपर सहमति जताई है. हम संयुक्त तौर पर मिलकर काम कर रहे हैं.’
.
Tags: CM Nitish Kumar, INDIA Alliance, Mallikarjun kharge
FIRST PUBLISHED : January 6, 2024, 22:02 IST