‘कौन बनेगा करोड़पति’ के आखिरी एपिसोड में भावुक हुए Amitabh Bachchan, दर्शकों को दिया ये संदेश

नई दिल्ली :

कौन बनेगा करोड़पति में आपका स्वागत है… बीते कई सालों से इस सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से हम ये डॉयलोग सुनते आए हैं, मगर अब ये सिलसिला समाप्त होने जा रहा है. दरअसल बीते 23 सालों से भी ज्यादा सोनी टीवी पर टेलीकास्ट होने वाले दर्शकों के इस पसंदीदा शो का अंत होने जा रहा है. खुद इस बात की जानकारी महान अभिनेता अमिताभ बच्चन ने आंखों में नमी और लड़खड़ाती जुबान से शो के आखिरी एपिसोड में दी है. मगर जाते-जाते KBC के दर्शकों के लिए एक सरप्राइज है, चलिए जानते हैं…

गौरतलब है कि, अमिताभ बच्चन इस शो से जुड़ी वो शख्सीयत रहीं, जिन्होंने कौन बनेगा करोड़पति शो को बीते कई सालों से दर्शकों का पसंदीदा शो बनाए रखा, चाहे दर्शकों के सामने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी दिलचस्प बातें शेयर करनी हो, या फिर प्रतियोगी के साथ हंसी-मजाक करना, अमिताभ बच्चन की स्टेज पर मौजूदगी ने शो की टीआरपी को टॉप पर पहुंचा दिया. 

बीते 23 सालों में कुल 15 सक्सेसफुल सीजन में सिर्फ एक सीजन को छोड़कर सभी सीजंस को अमिताभ बच्चन ने ही होस्ट किया. वहीं आज यानि 29 दिसंबर 2023 की तारीख को कौन बनेगा करोड़पति शो के 15वें सीजन का आखिरी एपिसोड प्रसारित होने जा रहा है, जिससे जुड़े एक प्रोमो में अमिताभ बच्चन नम आंखों के साथ, भावुक संदेश देते नजर आ रहे हैं…

ये भी पढें: Pulkit Samrat Birthday: कृति खरबंदा के लिए हीरो हैं पुलकित सम्राट, बॉयफ्रेंड के बर्थडे पर शेयर किया रोमांटिक पोस्ट 


बता दें कि इस प्रोमो में अमिताभ बच्चन काफी ज्यादा इमोशनल नजर आ रहे हैं, उनकी आंखे नम है और वो भारी मन से अपने प्रीय दर्शकों को अलविदा करते नजर आ रहे हैं. वो प्रोमो में कह रहे हैं, “तो देवी और सज्जनों, अब हम जा रहे हैं और कल से मंच नहीं सजेगा।” इसके तुरंत बाद प्रोमो के बैकग्राउंड में एक महिला की आवाज आती है, जो अमिताभ बच्चन को भगवान का लाडला बताती हैं.

ये भी पढ़ें: Ira Khan Wedding: महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाजों से होगी इरा खान की शादी, इस जगह देंगे रिसेप्शन पार्टी 

इसपर अमिताभ बच्चन कहते हैं, अपनों से यह कह पाना कि कल से हम यहां नहीं आएंगे, न तो कहने की हिम्मत हो पाती है और ना ही मन होता है. वो कहते हैं कि, मैं अमिताभ बच्चन, इस दौर के लिए इस मंच से आखिरी बार कहने जा रहा हूं शुभरात्रि…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *