कौन दे सकता है जेईई एडवांस्ड परीक्षा? सिर्फ मेंस में पास होने से नहीं चलेगा काम

नई दिल्ली (JEE Advanced 2024). इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी आईआईटी में दाखिले के लिए जेईई परीक्षा पास करना जरूरी है. जेईई मेन परीक्षा दो सेशन में होती है. इसमें सफल होने के बाद जेईई एडवांस्ड परीक्षा देनी होती है. फिर उसके रिजल्ट और कटऑफ के आधार पर आईआईटी में एडमिशन मिलता है.

जेईई एडवांस्ड 2024 की जिम्मेदारी आईआईटी मद्रास को दी गई है. जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 21 से 30 अप्रैल, 2024 के बीच होगी. फिर 17 से 26 मई के बीच जेईई एडवांस्ड 2024 एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे और 26 मई को जेईई एडवांस्ड परीक्षा होगी. जेईई एडवांस्ड 2024 रिजल्ट 09 जून को जारी किया जा सकता है. इसकी डिटेल्स jeeadv.ac.in पर चेक कर सकते हैं.

JEE Advanced 2024 Eligibility Criteria: जेईई एडवांस्ड 2024 एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
जेईई एडवांस्ड 2024 परीक्षा देने के इच्छुक अभ्यर्थियों को एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया की पूरी जानकारी होनी चाहिए (JEE Advanced 2024 Eligibility Criteria). इसके लिए कुछ गाइडलाइंस निर्धारित की गई हैं. जेईई एडवांस्ड 2024 परीक्षा से जुड़े दिशा-निर्देश jeeadv.ac.in पर भी चेक कर सकते हैं.

1- जेईई मेन 2024 परीक्षा में टॉप ढाई लाख रैंक में शामिल अभ्यर्थी जेईई एडवांस्ड 2024 के लिए पात्र माने जाएंगे (JEE Main 2024 Result).

2- जेईई एडवांस्ड 2024 देने के लिए अभ्यर्थी का जन्म 1 अक्टूबर 1999 को या उसके बाद होना एक अनिवार्य शर्त है.

3- परीक्षार्थी ने अधिकतम दो बार यानी दो साल जेईई एडवांस्ड परीक्षा में भाग लिया हो.

4- परीक्षार्थी ने कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 या 2024 में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स विषय के साथ पास की हो.

JEE Advanced 2024 Syllabus: जेईई एडवांस्ड 2024 परीक्षा सिलेबस क्या है?
जेईई एडवांस 2024 परीक्षा में दो पेपर शामिल हैं. दोनों पेपर में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ विषयों से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं (JEE Advanced Syllabus). सभी परीक्षार्थियों के लिए दोनों पेपर देना और पास करना अनिवार्य है. जेईई एडवांस्ड 2024 परीक्षा के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा. इस पेपर के सभी सवाल कॉम्प्रिहेंशन, रीजनिंग और एनालिटिकल एबिलिटी पर आधारित होते हैं.

ये भी पढ़ें:
फैशन का दिखाना है जलवा तो 5 फरवरी को दें परीक्षा, 60 शहरों में होगा एग्जाम

क्या सच में CBSE पढ़ा रहा है डेटिंग का पाठ? जानें वायरल फोटो का पूरा सच

Tags: JEE Advance, JEE Exam, JEE Main Exam

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *