कौन थी जाह्नवी कंडुला? जिसकी मौत पर हंसा अमेरिका का पुलिसवाला, परिवार बोले- ये कमी कभी पूरी नहीं होगी

Who was Jahnvi Kandula: अमेरिका में एक भारतीय युवती की सड़क हादसे में मौत हो गई। ये कोई आम सड़क हादसा नहीं था, क्योंकि टक्कर पुलिस वाले ने अपनी कार से मारी थी। इसके बाद पुलिस वाले का बेदर्द बेहरा बेनकाब हुआ। घटना के करीब आठ महीने बाद एक वीडियो सामने आया, जिसमें पुलिस वाला मौत पर मजाक बनाते हुए नजर आ रहा है। पुलिसकर्मी का नाम केविन डेव था। वह करीब 119 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से अपनी कार को दौड़ा रहा था।

कौन थी जाह्नवी कंडुला?

उधर, हादसे में जान गंवाने वाली लड़की का नाम जाह्नवी कंडुला था। वह आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले की रहने वाली थी और अमेरिका की नॉर्थईस्टन यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही थी। इस दौरान वह विवि के साउथ लेक यूनियन कैंपस में रहती थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वह वर्ष 2021 में एक स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत बेंगलुरु से अमेरिका में पढ़ाई करने के लिए गई थी। इस साल उसे पहली साल की डिग्री मिलने वाली थी, लेकिन हादसे ने सब कुछ खत्म कर दिया।

आठ महीने बाद सामने आया वीडियो

अब घटना के करीब आठ महीने बाद एक वीडियो सामने आया। इस वीडियो वीडियो ने उस दिन की पूरी कहानी खोल कर रख दी। वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी पुलिसकर्मी हादसे के बाद हंसते और मजाक बनाते हुए दिखाई दिया है। जैसे ही इस मामले की जानकारी भारत सरकार को हुई, वैसे ही भारत ने कड़ी आपत्ति जताई है। उधर, भारत के सख्त रुख को देखते हुए अमेरिका ने भी गंभीरता के साथ जांच के आदेश दिए हैं।

परिवार ने मीडिया से कही ये बात

जाह्नवी के परिवारवालों का कहना है कि वे इस हादसे से हुए नुकसान की कभी भरपाई नहीं हो पाएगी। जाह्नवी के दादा ने एक टीवी चैनल को बताया कि ऐसे वीभत्स हादसे पर कोई कैसे हंस सकता है? कैसे मजाक बना सकता है। सोशल मीडिया पर आए वीडियो में पुलिस कर्मी यह कहते हुए सुनाई दिया है कि वह मर चुकी है। इस दौरान वह हंस रहा था।

– विज्ञापन –

देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *