हाइलाइट्स
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली नाबाद 101 रन की पारी
विराट कोहली को वनडे में 41वीं बार प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया
कोहली मौजूदा विश्व कप में 543 रन बनाकर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने इतिहास रच दिया है. कोहली ने साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ नाबाद 101 रन की पारी खेली. विराट का वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में यह 49वां शतक है. उन्होंने इस दौरान टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड 49 शतकों की बराबरी भी कर ली. यही नहीं, विराट के व्हाइट बॉल क्रिकेट में 50 सेंचुरी भी पूरी हो गई है. वह लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में शतकों का अर्धशतक जड़ने वाले दुनिया के इकलौते क्रिकेटर बन गए हैं.
विराट कोहली ने 121 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से नाबाद 101 रन बनाए. उन्होंने 119 गेंदों पर अपना 49वां शतक जड़ा. कोहली के वनडे में 49 और टी20 में एक शतक को मिलाकर व्हाइट बॉल की क्रिकेट में 50 शतक हो गए हैं. कोहली की विराट पारी से भारत ने साउथ अफ्रीका को ईडन गार्डंस स्टेडियम में 243 रन से हराकर आईसीसी विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup) में लगातार 8वीं जीत दर्ज की.
8 पारियों में 543 रन बना चुके हैं विराट
स्टार बैटर विराट कोहली ने भारत की पारी के 49वें ओवर में पेसर कैगिसो रबाडा की गेंद पर सिंगल चुराकर अपना शतक पूरा किया. विराट इस समय बेहतरीन लय में हैं. उन्होंने मौजूदा विश्व कप में अभी तक 8 पारियों में 543 रन जुटा चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं. विराट इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की सूची में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.
कोहली ने पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी की
विराट कोहली ने इस दौरान रिकी पोंटिंग के एक रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली. विराट कोहली का यह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा जीत में 55वां शतक है. इससे पहले यह रिकॉर्ड पोंटिंग के नाम था. कोहली आईसीसी टूर्नामेंट में सर्वाधिक बार (12) प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार हासिल करने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं. वनडे में उन्हें 41वीं बार इस अवॉर्ड से नवाजा गया.
.
Tags: Ind vs sa, ODI World Cup, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : November 5, 2023, 22:24 IST